मिनी ने भारत में लॉन्च की नई कूपर कन्वर्टिबल,
अब बुकिंग शुरू
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
मिनी ने भारत में अपनी नई कूपर कन्वर्टिबल (Cooper Convertible) की बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग अमाउंट का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन ग्राहक इसे मिनी की आधिकारिक वेबसाइट या किसी भी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। यह कन्वर्टिबल मॉडल कूपर एस हैचबैक पर आधारित है और इसमें इलेक्ट्रिक सॉफ्ट-टॉप रूफ दी गई है, जिसे 30 किमी/घंटा की गति तक खोला या बंद किया जा सकता है। मिनी के इस नए मॉडल को डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में खास बनाया गया है।
डिज़ाइन और एक्सटीरियर कूपर कन्वर्टिबल में गोलाकार एलईडी हेडलाइट्स और गोलाकार DRL के साथ अष्टकोणीय (octagonal) ग्रिल है, जिस पर ‘S’ बैज और बड़े एयर डैम्स लगे हैं। पीछे की तरफ, हार्डटॉप संस्करण के त्रिकोणीय टेल-लैंप्स के बजाय कन्वर्टिबल में यूनियन जैक स्टाइलिंग के साथ आयताकार एलईडी टेल-लैंप्स हैं। बंपर डुअल-टोन फिनिश में हैं और टेलगेट पर मिनी का प्रतीक और कूपर एस ब्रांडिंग दी गई है। यह कार 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है और किनारों तथा व्हील आर्च पर काली बॉडी क्लैडिंग लगी है। छत को पूरी तरह से खुलने या बंद होने में केवल 18 सेकंड लगते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स इंटीरियर में मिनी का गोलाकार थीम बरकरार है। केबिन में डुअल-टोन लेआउट और पिल-आकार के एयर वेंट्स हैं। डैशबोर्ड टिकाऊ सामग्री से बना है और इसे कस्टमाइज़ किया जा सकता है। सेंटर में 9.4-इंच की OLED टचस्क्रीन है जो ड्राइवर डिस्प्ले का काम भी करती है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइट्स, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियरव्यू कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस मिनी कूपर कन्वर्टिबल में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 204 हॉर्सपावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एक्स्ट्रा चेसिस रीइन्फोर्समेंट की वजह से यह हार्डटॉप की तुलना में थोड़ा धीमी है, और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.9 सेकंड में पकड़ती है।
कीमत और मुकाबला भारत में इस नई कूपर कन्वर्टिबल की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रूफ वाली MG Cyberster EV इसकी करीबी वैकल्पिक कार है, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये है।