भारत में लॉन्च हुई नई 2025 MG Hector:
नए E20 पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आई गाड़ी,जानिए क्या हैं खास बदलाव
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
2025 MG Hector : JSW MG Motor India ने भारत में 2025 की MG Hector SUV लॉन्च कर दी है। इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 14 लाख रुपये रखी गई है। नई Hector को कई तकनीकी बदलावों के साथ बाजार में उतारा गया है। इसका सबसे बड़ा अपडेट है कि अब इसका पेट्रोल इंजन E20 पेट्रोल पर भी चल सकेगा। सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से सभी पेट्रोल वाहनों के लिए E20 ईंधन को जरूरी कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए MG ने Hector को समय से पहले ही अपडेट कर दिया है। इससे पहले कंपनी की Astor SUV भी E20 ईंधन के लिए तैयार की जा चुकी है।
नई MG Hector दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च
बता दें कि नई Hector दो इंजन ऑप्शन में आई है। पहला है 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 142 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क देता है। दूसरा है 2.0 लीटर डीजल इंजन, जो 168 bhp ताकत और 350 Nm टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। हालांकि, पहले मिलने वाला डुअल-क्लच ट्रांसमिशन अब हटा दिया गया है। नई Hector के साथ एक खास प्रमोशनल कैंपेन मिडनाइट कार्निवाल भी शुरू किया गया है। इस ऑफर के तहत SUV खरीदने पर ग्राहकों को 4 लाख रुपये तक के फायदे मिल सकते हैं। MG के शोरूम अब हर वीकेंड रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। यह ऑफर 30 जून 2025 तक जारी रहेगा।
तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ Hector पर बंपर ऑफर
इसके अलावा तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी, दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस भी दी जा रही है। साथ ही RTO फीस में 50% की छूट और पुरानी Hector पर एक्सेसरी डिस्काउंट भी मिलेगा। खास बात ये है कि SUV खरीदने वाले 20 ग्राहकों को लंदन ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा। MG के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा कि Hector की सफलता ग्राहकों के भरोसे की वजह से है। कंपनी इनोवेशन और पर्यावरण के प्रति पूरी तरह समर्पित है।