Aprilia ने लॉन्च की अपनी नई टूव्हीलर,
जानें शानदार लुक के साथ क्या है खास फीचर्स
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इटली की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Aprilia ने भारतीय बाजार में अपना नया और दमदार स्कूटर SR-GP Replica 175 पेश किया है। यह दरअसल SR 175 का स्पेशल एडिशन है, लेकिन इसमें डिजाइन और स्टाइलिंग को पूरी तरह से नया MotoGP टच दिया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये रखी है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से लगभग 3,000 रुपये ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा आकर्षण इसका MotoGP इंस्पायर्ड डिजाइन है, जो इसे रेसिंग बाइक जैसी फील देता है।
MotoGP टच वाला डिजाइन SR-GP Replica का डिजाइन इसे बाकी स्कूटर्स से बिल्कुल अलग बनाता है। इसमें मैट ब्लैक बॉडी के साथ रेड और पर्पल कलर के ग्राफिक्स दिए गए हैं। फ्रंट एप्रन और अंडर-सीट पैनल पर Aprilia की ब्रांडिंग और स्पॉन्सर लोगो इसे असली रेसिंग मशीन जैसा रूप देते हैं। इसके अलावा, फ्रंट व्हील पर दी गई रेड स्ट्राइप इसे और भी स्पोर्टी टच देती है। पहली नजर में यह स्कूटर किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह नजर आता है।
फीचर्स में मिला प्रीमियम टच कंपनी ने SR-GP Replica को प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है। इसमें 5.5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग और USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं, जिससे यह एक कनेक्टेड और मॉडर्न टू-व्हीलर बन जाता है।
सुरक्षा और आराम का ख्याल यह स्कूटर सुरक्षा और राइडिंग कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 14-इंच अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे 220mm का डिस्क ब्रेक, पीछे ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS शामिल हैं। इन फीचर्स की मदद से हाई-स्पीड पर भी बेहतर कंट्रोल और स्थिरता मिलती है।
इंजन और परफॉर्मेंस Aprilia SR-GP Replica 175 में वही इंजन दिया गया है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल में मौजूद है। इसमें 174.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 13.08 bhp की पावर और 14.14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है, जिससे स्कूटर चलाने का अनुभव और भी स्मूद हो जाता है।
बाजार में मुकाबला SR-GP Replica 175 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Zoom 160 और Suzuki Burgman जैसे स्कूटर्स से होगा। यह मॉडल दरअसल SR 175 का एक स्पेशल एडिशन है, जिसे MotoGP रेसिंग बाइक से इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। Hero Zoom 160 को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,48,500 रुपये रखी गई थी। हालांकि GST कटौती के बाद Hero Xoom 160 स्कूटर की कीमत 11,602 रुपये तक कम हो गई है।
हीरो जूम 160 की खासियतें Hero Zoom 160 में 156cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 14.6 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, स्मार्ट की, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और रिमोट की इग्निशन जैसी मॉडर्न सुविधाएं मिलती हैं।