नई GST लागू होने के बाद कार बाजार में बदलाव,
जानें Maruti WagonR और Tata Tiago में कौन सी कार सस्ती ?
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जैसा की हम सभी जानते हैं कि 22 सितंबर 2025 से नया जीएसटी नियम लागू हो गया है, जिसके तहत कारों पर लगने वाला टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे खरीदारों के लिए छोटे और मिड-सेगमेंट की कारें अब और किफायती हो गई हैं। खासकर अगर आप Maruti Suzuki WagonR या Tata Tiago खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है।
Maruti WagonR अब सस्ती GST 2.0 लागू होने के बाद Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर फैमिली कार WagonR की कीमतों में कटौती की है। कीमत घटने के बाद WagonR अब 4.98 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। यह छूट हर वैरिएंट पर अलग-अलग है, जिससे ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा बचत करने का मौका मिलेगा। WagonR दो इंजन विकल्पों में आती है। पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है, जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा WagonR का CNG वेरिएंट भी मौजूद है, जो 34 Km/kg तक का माइलेज देने का दावा करता है।
Tata Tiago की नई कीमत और फीचर्स टाटा मोटर्स ने GST कटौती के बाद अपनी पॉपुलर स्मॉल कार Tiago को 75,000 रुपये तक सस्ता कर दिया है। अब Tiago की एक्स-शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू होती है, जिससे यह एक और भी किफायती विकल्प बन गई है। टियागो CNG वेरिएंट में 6,000 rpm पर 75.5 PS की पावर और 3,500 rpm पर 96.5 Nm का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इस कार में 242 लीटर का बूट-स्पेस और 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं।
किसे चुनें ? जीएसटी कटौती के बाद कीमत के मामले में Tata Tiago WagonR से सस्ती हो गई है। वहीं, इंजन पावर और माइलेज के लिहाज से WagonR के पास अधिक विकल्प मौजूद हैं। अगर आपका फोकस बजट पर है तो Tiago बेहतर विकल्प है, जबकि लंबी दूरी और माइलेज के लिए WagonR उपयुक्त साबित हो सकती है।