बीएसई के ‘ए’ ग्रुप में ओला इलेक्ट्रिक की जबरदस्त उड़ान…
प्रोटियन ईगव समेत कई शेयरों में तेजी…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के ‘ए’ ग्रुप में आज निवेशकों के लिए जबरदस्त मुनाफे का दिन साबित हो रहा है। बुधवार को कारोबार के दौरान कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। इस रैली में सबसे आगे रही ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, जिसने दिन के मध्य कारोबार में लगभग 14% की छलांग लगाई। इसके अलावा, प्रोटियन ईगव टेक्नोलॉजीज, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, कार्बोरंडम यूनिवर्सल और लेटेंट व्यू एनालिटिक्स जैसे शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
ओला इलेक्ट्रिक बनी टॉप गेनर, 13.86% की जोरदार बढ़त
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर बुधवार को 13.86% उछलकर ₹51.03 पर पहुंच गया। सुबह 11:45 बजे तक बीएसई पर कंपनी के 415.46 लाख शेयर का कारोबार हो चुका था, जो पिछले एक महीने के औसत 114.4 लाख शेयर की तुलना में करीब चार गुना ज्यादा है। ओला इलेक्ट्रिक आज के सत्र में ए ग्रुप का सबसे बड़ा गेनर बनकर उभरी।
प्रोटियन ईगव टेक्नोलॉजीज में 12.42% की तेजी
प्रोटियन ईगव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर 12.42% की बढ़त के साथ ₹850.90 पर पहुंचा। आज अब तक बीएसई पर कंपनी के 4.63 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई, जो पिछले एक महीने के औसत 54,604 शेयर की तुलना में कई गुना ज्यादा है। कंपनी का यह प्रदर्शन निवेशकों के बीच तेजी के संकेत दे रहा है।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने पकड़ी रफ्तार
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का शेयर बुधवार को 11.32% बढ़कर ₹10,917.50 पर पहुंच गया। बीएसई पर कंपनी के 81,214 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जो पिछले एक महीने के औसत 36,268 शेयरों से दोगुने से भी अधिक है। गॉडफ्रे फिलिप्स आज के सत्र में तीसरा सबसे बड़ा गेनर बना।
कार्बोरंडम यूनिवर्सल में 9.66% का उछाल
कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी का स्टॉक 9.66% बढ़कर ₹954.50 पर बंद हुआ। बीएसई पर 61,951 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जबकि पिछले एक महीने का औसत 7,504 शेयर था। इस उछाल ने कंपनी को आज के टॉप गेनर्स की सूची में चौथे स्थान पर ला खड़ा किया।
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स ने भी दिखाई मजबूती
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड के शेयरों में भी तेजी देखी गई। कंपनी का स्टॉक 5.79% बढ़कर ₹431.35 पर पहुंचा। बीएसई पर 44,868 शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले एक महीने के औसत 31,550 शेयर से काफी ज्यादा है। कंपनी ने आज के कारोबार में पांचवां सबसे बड़ा गेनर बनने का खिताब हासिल किया।