नई GST के साथ Maruti और Hundai की इन कारों की कीमत में भारी कटौती,
जानें कितनी सस्ती हुई कौन सी कार
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
GST Reforms 2025: आज यानी 22 सितंबर 2025 से देशभर में नया जीएसटी स्ट्रक्चर लागू हो गया है। अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5% और 18% लागू होंगे, जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर 40% जीएसटी लगेगा। इस नए रिफॉर्म का असर ऑटो इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। मारुति सुजुकी, हुंडई समेत कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।
किन कारों पर मिलेगा फायदा ? नए नियम के अनुसार 4 मीटर से कम लंबाई वाली 1200 सीसी से कम पेट्रोल कारें और 1500 सीसी से कम डीजल कारों पर अब 18% जीएसटी लगेगी। पहले ये वाहन 28% जीएसटी के दायरे में आते थे। वहीं लग्जरी कारें केवल 40% जीएसटी के दायरे में आएंगी और इन पर कोई सेस नहीं लगेगा। पहले लग्जरी कारों पर 28% जीएसटी और 22% सेस लगता था, जो अब कुल 40% हो गया है।
Hyundai की कीमतों में कटौती Hyundai ने अपने कई वाहनों की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Tucson पर सबसे ज्यादा 2.4 लाख रुपये की छूट दी गई है। Hyundai Creta की कीमत में 38,311 रुपये की कमी की गई है। अब क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 11.11 लाख रुपये थी। Hyundai Grand i10 की शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये कर दी गई है, पहले यह 5.99 लाख रुपये में मिलती थी।
Maruti Vitara की नई कीमत Maruti Grand Vitara के Alpha (O) 4WD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पहले 19.64 लाख रुपये थी। नए जीएसटी नियम के बाद इसमें 1.06 लाख रुपये की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 18.57 लाख रुपये हो गई है।