एक ही कागज़, ढेरों काम:
आधार कार्ड से मिलते हैं ये आसान फायदे
1 months ago Written By: Aniket prajapati
देश में पहचान और सेवाओं की दुनिया में आधार कार्ड अब एक अहम दस्तावेज बन गया है। बच्चों के एडमिशन से लेकर बैंक खाते खोलने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और राशन तक पाने के लिए आज आधार की जरूरत पड़ती है। बहुत से लोग इसे सिर्फ पहचान समझकर रखते हैं, लेकिन सही जानकारी होने पर आधार से कई घंटे के काम मिनटों में पूरे हो सकते हैं। आइए सरल भाषा में जानें कि किन-किन महत्वपूर्ण कामों के लिए आधार जरूरी है और इससे आप किस तरह फायदा उठा सकते हैं।
मिनटों में बैंक खाता और DBT सुविधाएँ किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड जरूरी माना जाता है। आधार-लिंक्ड बैंक खाते में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं (जैसे मनरेगा, पीएम जनधन, पेंशन) का पैसा सीधे डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए आता है। इससे पैसे समय पर और सीधे मिलते हैं, बीच के दिक्कतें खत्म होती हैं और बैंकिंग के कई काम घर बैठे ऑनलाइन पूरे किए जा सकते हैं।
पहचान और पते का प्रमाण — बार-बार दस्तावेज नहीं चाहिए आधार को पूरे देश में वैध पहचान एवं पते का प्रमाण माना जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि स्कूल-कॉलेज या सरकारी दफ्तरों में बार-बार अलग-अलग प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत कम हो जाती है। अगर आपका आधार अपडेटेड है और बैंक खाते से लिंक है तो मोबाइल बैंकिंग, UPI या इंटरनेट बैंकिंग से पैसे भेजना-पाना बहुत आसान हो जाता है।
राशन लेने में भी आधार काम आता है
यदि आप सरकारी राशन कार्ड धारक हैं, तो कई बार सिर्फ आधार के सहारे नजदीकी राशन की दुकान से राशन मिल जाता है। यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि लाभार्थी ही राशन ले और किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
एसआईआर और वोटर लिस्ट अपडेट में मददगार आधार कार्ड 13 मान्य दस्तावेजों में से एक है जिसे चुनिंदा सरकारी प्रक्रियाओं में पहचान के रूप में स्वीकार किया जाता है। चुनाव आयोग द्वारा वोटर-लिस्ट या रोल अपडेट में आधार की मदद से बीएलओ (बुनियादी लोक प्रतिनिधि/ अधिकारी) को कम कागजात चेक करने पड़ते हैं और पहचान प्रक्रिया आसान हो जाती है।
आसान टिप्स और सावधानियाँ आधार का पूरा फायदा उठाने के लिए अपना आधार अपडेट रखें — पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक डेटा सही रखें। मोबाइल-आधारित OTP वेरिफिकेशन से काम करें पर गोपनीय आधार-सिंक या Biometric की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें।