अब घर बैठे आधार मोबाइल अपडेट, UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App,
जानें पूरी प्रक्रिया और कब मिलेगी एड्रेस चेंज सुविधा
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
आधार कार्ड से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आम जनता को राहत देते हुए नए Aadhaar App में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा शुरू कर दी है। सबसे खास बात यह है कि इस प्रक्रिया के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती। ऐप के जरिए घर बैठे ही मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। UIDAI ने आगे बताया कि जल्द ही इसी ऐप से घर बैठे एड्रेस अपडेट की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
आधार मोबाइल नंबर अपडेट की नई सुविधा शुरू UIDAI ने बताया कि अब लोग नए Aadhaar App के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर घर बैठे ही बदल सकते हैं। पहले लोगों को इस काम के लिए आधार केंद्रों के चक्कर काटने पड़ते थे और लंबी कतारों में इंतज़ार करना पड़ता था। लेकिन अब बिना किसी दस्तावेज के सिर्फ ऐप का उपयोग करके मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट किया जा सकता है।
जल्द मिलेगी घर बैठे एड्रेस चेंज की सुविधा UIDAI ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की कि बहुत जल्द लोगों को ऐप के जरिए घर बैठे ही एड्रेस चेंज की सुविधा भी मिलेगी। मोबाइल नंबर अपडेट सेवा शुरू होने के बाद अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पते में बदलाव भी सिर्फ कुछ मिनटों में ऐप के माध्यम से हो सकेगा।
दो-स्टेप सिक्योरिटी प्रोसेस करेगा वेरिफिकेशन आसान UIDAI के अनुसार, ऐप में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सिस्टम यूजर के मौजूदा या नए नंबर पर एक OTP भेजेगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद ऐप के बिल्ट-इन टूल्स के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह दो-स्टेप प्रोसेस पूरी तरह सुरक्षित है और यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी तरह की फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन या सेंटर विज़िट की जरूरत न पड़े।
ऐसे डाउनलोड करें नया Aadhaar App नया आधार ऐप एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से और आईफोन यूजर्स App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप खोलने के बाद भाषा चुनें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें, फेस ऑथेंटिकेशन स्कैन पूरा करें और अंत में 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन बनाकर अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित कर लें।