अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के घर बैठे बनवाएं PVC आधार कार्ड,
जानिए पूरा प्रोसेस
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
अब आपका आधार कार्ड भी एटीएम कार्ड की तरह प्रीमियम और स्मार्ट लुक में बन सकता है। UIDAI ने यूज़र्स के लिए बड़ी राहत देते हुए PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने का नियम और आसान कर दिया है। अब इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी नहीं है। यानी अगर आपका पुराना नंबर बंद हो चुका है, तब भी आप आसानी से घर बैठे नया PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं
पहले PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता था। लेकिन UIDAI ने अब यह नियम बदल दिया है। अब आप किसी भी एक्टिव मोबाइल नंबर से ऑर्डर कर सकते हैं। ओटीपी उसी नंबर पर आएगा और वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा किया जा सकेगा यह उन लोगों के लिए बड़ी राहत है, जिनका रजिस्टर्ड नंबर अब काम नहीं करता या खो गया है।
कार्ड सिर्फ आपके पते पर ही आएगा
कई लोग यह सोचकर परेशान थे कि कोई और उनके आधार का PVC कार्ड ऑर्डर न कर दे। UIDAI ने इस पर भी सफाई दी है कि चाहे मोबाइल नंबर कोई भी इस्तेमाल करे, कार्ड हमेशा सिर्फ आपके आधार में दर्ज पते पर ही डिलीवर होगा। यानी कार्ड किसी गलत हाथ में नहीं जाएगा।
क्या है PVC आधार कार्ड और क्यों है जरूरी?
PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जो बिल्कुल एटीएम कार्ड जैसा दिखता है। यह दिखने में आकर्षक होने के साथ ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित भी है। इसमें QR कोड, होलोग्राम और माइक्रो टेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। यह पानी और धूल से भी खराब नहीं होता।
सिर्फ ₹50 में घर पहुंचेगा नया कार्ड
UIDAI के mAadhaar पोर्टल या मोबाइल ऐप से आप मात्र ₹50 फीस देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। भुगतान के बाद कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
ऐसे करें PVC आधार कार्ड ऑर्डर
सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVCपर जाएं या mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें।
“My mobile number is not registered” पर क्लिक करें।
कोई भी एक्टिव मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से वेरिफाई करें।
₹50 फीस पेमेंट करें। कार्ड कुछ दिनों में पोस्ट से घर पहुंच जाएगा।
अब हर किसी के लिए आसान
UIDAI का यह फैसला उन लाखों लोगों के लिए वरदान है, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है। अब आप भी अपने आधार कार्ड को नया और स्मार्ट लुक दे सकते हैं वो भी बिना किसी झंझट के, सिर्फ ₹50 में।