Airtel ने बंद किया ₹189 वाला सस्ता रिचार्ज प्लान,
अब ₹199 बना सबसे सस्ता — जानिए ₹219 प्लान से तुलना
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
एयरटेल ने हाल ही में अपना ₹189 वाला सस्ता रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। इस प्लान के बंद होने के बाद कंपनी का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान अब ₹199 वाला बन गया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली फ्री SMS और डेटा जैसे कई फायदे मिलते हैं। वहीं, कंपनी के पास ₹219 वाला एक और प्लान भी है, जिसकी वैलिडिटी भी 28 दिन की है। दोनों प्लान के बीच सिर्फ ₹20 का अंतर है, लेकिन फीचर्स में फर्क जरूर है। आइए जानते हैं कौन-सा प्लान ज्यादा फायदेमंद है।
₹199 वाला प्लान – सबसे सस्ता एयरटेल ऑफर
एयरटेल के ₹199 वाले इस बेसिक प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और कुल 2GB डेटा दिया जाता है। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलता है, यानी 28 दिनों में कुल 2800 SMS भेजे जा सकते हैं। कंपनी इस प्लान के साथ फ्री हैलोट्यून की सुविधा भी देती है।
₹219 वाला प्लान – थोड़ा महंगा लेकिन थोड़ा एक्स्ट्रा
₹219 वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान में भी 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें भी पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में कुल 3GB डेटा दिया जाता है, यानी ₹199 वाले प्लान से 1GB ज्यादा डेटा। हालांकि, SMS के मामले में यह थोड़ा कमजोर है क्योंकि इसमें सिर्फ 300 फ्री SMS ही मिलते हैं। इस प्लान में भी फ्री हैलोट्यून की सुविधा उपलब्ध है।
₹20 ज्यादा देने पर फायदा या नुकसान?
अगर आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ₹219 वाला प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि इसमें 1GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। लेकिन अगर आप कॉलिंग और SMS ज्यादा करते हैं, तो ₹199 वाला प्लान अधिक फायदेमंद रहेगा क्योंकि इसमें 2800 SMS का बड़ा फायदा है। दोनों ही प्लान में वैलिडिटी और कॉलिंग समान हैं, इसलिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि आप डेटा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या SMS भेजते हैं।