iPhone के वो 5 फीचर्स जो साबित करते हैं कि कॉपी मास्टर है Apple,
उधार के आईडिया को बना दिया सुपरहिट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Apple: स्मार्टफोन कंपनियों में फीचर कॉपी करना आम बात हो गई है, लेकिन कई बार ये कॉपी करने का खेल थोड़ा अजीब मोड़ ले लेता है। iPhone 16 सीरीज में आया कैमरा बटन इसका ताजा उदाहरण है। अब ये बटन खुद एप्पल यूजर्स को भी ज्यादा काम का नहीं लग रहा, फिर भी कुछ एंड्रॉयड कंपनियां इसे अपने फोन में जोड़ रही हैं। लेकिन अगर फीचर कॉपी करने की बात हो, तो एप्पल इस खेल का बादशाह है। फर्क बस इतना है कि एप्पल कॉपी करता है, लेकिन उसे इतने खास अंदाज़ में पेश करता है कि लोग समझते हैं जैसे वही पहली बार लाया हो।
फेस अनलॉक: शुरुआत किसी और की पहचान एप्पल की
2017 में जब iPhone X आया, तो एप्पल ने फेस अनलॉक को लेकर खूब शोर मचाया। टच ID को हटाकर सिर्फ चेहरे से फोन खोलने का दावा वाकई शानदार था, और ये फीचर गहरे अंधेरे में भी बेहतरीन काम करता है। लेकिन सच्चाई ये है कि फेस अनलॉक का कॉन्सेप्ट सबसे पहले 2013 में Xbox और विंडोज ने दिया था, और बाद में सैमसंग ने भी इसे अपने फोन में इस्तेमाल किया।
Notch की कहानी: जो पहले आया वो हो गया गायब
iPhone X में फेस ID के साथ ही स्क्रीन के ऊपर एक कट यानी Notch जोड़ा गया। इस पर खूब मीम बने, मगर एप्पल ने इसे हटाया नहीं। लोगों को समझ आया कि इसी Notch की वजह से कई जरूरी सेंसर सही से काम करते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि Notch सबसे पहले Essential Phone में आया था, जिसे एंड्रॉयड के को-फाउंडर एंडी रुबिन ने बनाया था। वो फोन एक साल में ही मार्केट से गायब हो गया।
हेडफोन जैक का खेल: शोर तो एप्पल ने मचाया
iPhone 7 से एप्पल ने हेडफोन जैक हटा दिया और उसके बदले वायरलेस ऑडियो का रास्ता खोल दिया। हालांकि उस वक्त कंपनी को खूब आलोचना झेलनी पड़ी। लेकिन इससे पहले 2012 में Oppo Finder और 2014 में Oppo R5 में भी हेडफोन जैक नहीं था।
ये भी पढ़ें...नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब फोटो कॉपी नहीं, सिर्फ फेस ID से होगा काम, जानें इसकी ख़ासियत
वायरलेस चार्जिंग: पहले भी थी, लेकिन खबर एप्पल ने बनाई
iPhone 8 में एप्पल ने वायरलेस चार्जिंग दी और फिर MagSafe व Qi2 जैसी टेक्नोलॉजी से इसे नई ऊंचाई दी। मगर यह सुविधा भी एप्पल की देन नहीं है। सैमसंग ने 2014 में Galaxy S5 और उससे भी पहले 2011 में वायरलेस चार्जिंग पैड मार्केट में उतारा था।