iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: Apple ला रहा Liquid Glass का नया टिंटेड फीचर,
मिलेगा और भी प्रीमियम एक्सपीरियंस
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
अब एक बार फिर कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए ऐसा धमाकेदार फीचर तैयार किया है, जो मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया इतिहास रच सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने Liquid Glass फीचर में बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे यूजर्स को अब पहले से कहीं ज्यादा कंट्रोल और कस्टमाइजेशन का विकल्प मिलेगा।
iOS 26 के साथ आया था Liquid Glass डिजाइन सितंबर 2025 में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज़ के साथ Apple ने iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी किया था। इस अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव यूजर इंटरफेस (UI) में देखने को मिला, जहां पहली बार Liquid Glass डिजाइन पेश किया गया था। पहले के 2D मिनिमलिस्ट लुक की जगह इस डिजाइन में रिफ्लेक्शन, फ्लुइडिटी और ग्लास इफेक्ट्स पर फोकस किया गया था। इससे iPhone का विजुअल एक्सपीरियंस और भी ज्यादा रिच और फ्यूचरिस्टिक हो गया।
अब बदल सकेंगे Liquid Glass थीम MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने अब iOS 26.1 Beta वर्जन में Liquid Glass फीचर के लिए Tinted Theme Option जोड़ा है। यानी यूजर्स अब चाहें तो अपने फोन में पहले वाला क्लियर ग्लास लुक रख सकते हैं या फिर नया टिंटेड थीम चुन सकते हैं। यह नया थीम UI की ट्रांसपेरेंसी और कलर टोन दोनों को एडजस्ट करता है। इससे स्क्रीन पर मौजूद कंट्रोल्स, बटन और टेक्स्ट ज्यादा क्लियर दिखाई देंगे। साथ ही, इसमें बेहतर कंट्रास्ट और विजिबिलिटी दी गई है ताकि किसी भी लाइटिंग कंडीशन में फोन का इंटरफेस शार्प और ब्राइट दिखे।
ऐसे एक्टिव करें नया Liquid Glass फीचर
अगर आप इस नए फीचर को आज़माना चाहते हैं, तो आपको अपने iPhone में कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे —
Settings में जाएं
Display & Brightness सेक्शन खोलें
यहां आपको नया Liquid Glass ऑप्शन दिखेगा
अब Clear या Tinted थीम में से कोई एक चुनें
थीम सेलेक्ट करते ही आपको उसका लाइव प्रिव्यू भी दिखेगा, ताकि आप तुरंत देख सकें कि कौन सा लुक आपके iPhone पर ज्यादा शानदार लग रहा है।
जल्द मिलेगा स्टेबल अपडेट
फिलहाल यह फीचर iOS 26.1 Beta वर्जन में टेस्टिंग के चरण में है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में Apple इसे स्टेबल अपडेट के रूप में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगा। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Liquid Glass फीचर Apple के डिजाइन लैंग्वेज में सबसे बड़ा विजुअल अपग्रेड साबित होगा और iPhone यूजर्स को मिलेगा अब तक का सबसे रियलिस्टिक और स्मूद इंटरफेस एक्सपीरियंस।