Arattai की लोकप्रियता में कमी,
WhatsApp में जल्द आएगा इंटरसंचालनीयता फीचर
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
Zoho ग्रुप का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai पिछले महीने काफी लोकप्रिय था। लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड किया और इसे WhatsApp के विकल्प के रूप में देखा गया। लेकिन अब यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ट्रेंडिंग लिस्ट से बाहर हो गया है। Zoho के को-फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू ने कहा था कि इंस्टैंट मैसेजिंग और UPI जैसे प्लेटफॉर्म के लिए इंटरसंचालनीयता यानी एक ऐप से दूसरे ऐप में कम्युनिकेशन की सुविधा बेहद जरूरी है। Meta जल्द ही WhatsApp में यह फीचर यूजर्स को उपलब्ध कराएगा।
Interoperability क्या है?
Interoperability का मतलब होता है अंतरसंचालनीयता। आसान भाषा में कहें तो एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर कम्युनिकेशन या ट्रांजैक्शन करना। जैसे आप ई-मेल या UPI के जरिए एक ऐप से दूसरे ऐप में संदेश भेज सकते हैं या पेमेंट कर सकते हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग में भी इसी तरह का फीचर आने वाला है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स WhatsApp से Telegram या Telegram से X पर मैसेज भेज सकेंगे। फिलहाल यूजर्स केवल उसी ऐप के भीतर ही कम्युनिकेशन कर सकते हैं।
WhatsApp में जल्द मिलेगा नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के लिए इंटरसंचालनीयता फीचर टेस्टिंग में है। चुनिंदा बीटा यूजर्स को यह फीचर मिल रहा है। इसके आने के बाद WhatsApp यूजर्स अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज भेज सकेंगे। Arattai के को-फाउंडर ने कहा कि उनकी कंपनी भी अपने प्लेटफॉर्म में यह फीचर लाने के लिए iSirit के शरद शर्मा से बातचीत कर रही है।
Arattai और अन्य ऐप्स की तैयारी
Arattai ऐप में यूजर्स किसी अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज भेज और रिसीव कर सकेंगे। यह फीचर UPI और ई-मेल की तरह काम करेगा। Zoho के CEO का मानना है कि इससे मोनोपोली खत्म होगी और यूजर्स को केवल एक ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। फिलहाल यह फीचर BirdyChat में मौजूद है।
सुरक्षा और उपलब्धता
Arattai में जल्द ही WhatsApp की तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर भी आएगा। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp की क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी सुविधा फिलहाल केवल यूरोपीय यूनियन में उपलब्ध होगी। अन्य देशों में यह फीचर कब आएगा, यह स्पष्ट नहीं है।