दिल्ली और अन्य शहरों में बढ़ते प्रदूषण के बीच कारों,
में एयर प्यूरीफायर का महत्व
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
दिल्ली और कई बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। धुएं, धूल और PM 2.5 जैसी सूक्ष्म कणों की वजह से गाड़ियों के अंदर भी हवा गंदी हो जाती है। ऐसे में कार में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर (Factory-Fitted Air Purifier) एक बहुत जरूरी फीचर बन गया है। यह न सिर्फ यात्रियों को स्वच्छ हवा देता है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी बचाता है। भारतीय कार निर्माता अब अपने टॉप-एंड वेरिएंट्स में एयर प्यूरीफायर का दमदार फीचर दे रहे हैं। आइए जानते हैं चार ऐसी लोकप्रिय कारों के बारे में जिनमें यह सुविधा उपलब्ध है।
1. हुंडई क्रेटा हुंडई क्रेटा में ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर (Auto Healthy Air Purifier) मिलता है, जो खास तौर पर PM 2.5 और PM 10 जैसी हानिकारक कणों को हटाने में सक्षम है। यह HEPA फिल्टर तकनीक पर आधारित होता है और सेंटर आर्मरेस्ट में कंट्रोल के साथ आता है। इसकेबिन की हवा की गुणवत्ता (AQI) को रियल-टाइम में डिस्प्ले करता है। इस फीचर का आनंद आमतौर पर SX (O) वेरिएंट या उससे ऊपर के वेरिएंट्स में मिलता है। यह सिस्टम यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित हवा में सफर करने का भरोसा देता है।
2. किआ सोनेट किआ सोनेट का स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर (Smart Pure Air Purifier) वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह सिर्फ PM 2.5 कणों को ही नहीं, बल्कि हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया को भी बेअसर करता है। इसका डिस्प्ले सेंटर कंसोल पर मिलता है और यह कई स्तरों की फिल्टरेशन के जरिए हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। यह फीचर HTX Plus या उससे ऊपर के वेरिएंट्स में उपलब्ध है। लंबे समय तक सफर के दौरान यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित हवा का अनुभव देता है।
3. टाटा नेक्सन टाटा नेक्सन के फेसलिफ्टेड वर्जन में बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर है, जो डस्ट सेंसर और रियल-टाइम AQI डिस्प्ले के साथ आता है। यह एयर प्यूरीफायर सीधे इन्फोटेनमेंट सिस्टम में इंटीग्रेट होता है, जिससे ड्राइवर और यात्रियों को एक ही नजर में केबिन के अंदर हवा की गुणवत्ता की जानकारी मिलती है। टॉप-स्पेक Fearless वेरिएंट में यह फीचर उपलब्ध है। यह प्रदूषण से लड़ने के लिए एक बड़ा कदम है और यात्रियों को सफर के दौरान सेहतमंद वातावरण देता है।
4.महिंद्रा XUV700 महिंद्रा XUV700 में क्लीन्सेंस (Cleansense) टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है। यह PM 2.5 और अन्य एलर्जी पैदा करने वाले कणों को प्रभावी रूप से हटाता है। XUV700 की बड़ी केबिन के लिए यह हाई-ग्रेड प्यूरीफायर तेजी से हवा को साफ करता है। यह सुविधा AX7 जैसे उच्च वेरिएंट्स में दी गई है। इसके दमदार प्यूरीफायर के चलते लंबे सफर भी यात्रियों के लिए आरामदायक और सुरक्षित बन जाते हैं।