Sedans Cars में अब नहीं होगी परेशानी,
जानिए हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली गाड़ियों की पूरी लिस्ट
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Sedans in India: लंबी कारें यानी सेडान गाड़ियों को लग्जरी फील देने के लिए पसंद किया जाता है, लेकिन कम ग्राउंड क्लीयरेंस कई बार सड़क पर परेशानी बन सकती है। स्पीड ब्रेकर या उबड़-खाबड़ रास्तों में कार का नीचे का हिस्सा सड़क से टकरा सकता है। इसी वजह से कई लोग अब SUV या कॉम्पैक्ट SUV की तरफ रुख कर रहे हैं। लेकिन अगर आप सेडान पसंद करते हैं और अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी चाहते हैं, तो मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं। यहाँ कुछ सेडान कारों की लिस्ट दी जा रही है, जिनमें ग्राउंड क्लीयरेंस बेहतर है।
Skoda Slavia और Volkswagen Virtus Skoda Slavia और Volkswagen Virtus का ग्राउंड क्लीयरेंस 179mm है। दोनों कारों में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। Slavia की कीमत 9.99 लाख से 18.81 लाख रुपये तक है, जबकि Virtus 11.16 लाख से 18.48 लाख रुपये में उपलब्ध है।
Honda Amaze Amaze एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm है। इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 89hp पावर और 178 Nm टॉर्क देता है। इसकी कीमत 7.40 लाख से 9.99 लाख रुपये है। यह 4 मीटर के अंदर की सेडान है, जिसमें ADAS सेफ्टी फीचर मिलता है।
Tata Tigor (EV और पेट्रोल) Tigor EV का ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm है, पेट्रोल वर्जन का 170mm और CNG का 165mm है। Tigor EV में 21.5kWh की बैटरी है। कीमतें EV के लिए 12.49 लाख से 13.75 लाख, पेट्रोल वर्जन के लिए 5.48 लाख से 7.82 लाख रुपये हैं।
Hyundai Aura और Honda City Hyundai Aura में ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है और कीमत 5.98 लाख से 7.99 लाख रुपये तक है। Honda City का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 165mm है, कीमत 13.95 लाख से 19.48 लाख रुपये तक है। City पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
Maruti Dzire Maruti Dzire में ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm है। यह 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल और CNG वर्जन में उपलब्ध है। कीमत 6.25 लाख से 9.31 लाख रुपये है और यह मार्केट में बेस्ट सेलिंग कार है।