क्या आपने देखी है नीली नंबर प्लेट वाली गाड़ियां?
जानिए कौन चला सकता है ऐसी कार और क्या हैं इसके खास अधिकार
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
भारत की सड़कों पर आपको अलग-अलग रंगों की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां दिख जाएंगी सफेद, पीली, हरी और कभी-कभी लाल। लेकिन क्या आपने कभी नीले रंग की नंबर प्लेट देखी है? बहुत कम लोग जानते हैं कि यह नंबर प्लेट किन गाड़ियों को दी जाती है और इसके पीछे क्या खास नियम हैं। आइए जानते हैं इस ‘स्पेशल ब्लू नंबर प्लेट’ के बारे में हर जरूरी जानकारी।
कौन चला सकता है नीली नंबर प्लेट वाली गाड़ी नीली नंबर प्लेट भारत में विदेशी दूतावासों (Embassies) और राजनयिक वाहनों (Diplomatic Vehicles) को दी जाती है। ये गाड़ियां उन देशों के राजनयिकों, काउंसलर अधिकारियों या अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए होती हैं, जो भारत में तैनात हैं। मतलब साफ है — ये नंबर प्लेट विदेशी मेहमानों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए होती है, आम जनता के लिए नहीं।
क्या है इसका खास नंबर फॉर्मैट इन नंबर प्लेटों पर सफेद रंग के अक्षर और अंक लिखे होते हैं। इसकी शुरुआत एक यूनिक कोड से होती है, जो उस देश या संगठन की पहचान बताता है जिससे वाहन जुड़ा है। इसके बाद एक रैंक कोड होता है, जो उस व्यक्ति की कूटनीतिक पदवी (Diplomatic Rank) को दर्शाता है। उदाहरण के तौर पर, किसी देश के राजदूत की गाड़ी का कोड काउंसलर स्टाफ की गाड़ी से अलग होगा।
टैक्स और कानून से मिले विशेष फायदे राजनयिक वाहनों को टैक्स और कई कानूनी नियमों से छूट दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये गाड़ियां अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक समझौतों (Diplomatic Immunity) के तहत आती हैं। भारत में इन वाहनों पर सामान्य रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन शुल्क या पुलिस जांच के नियम वैध नहीं होते।
सुरक्षा और ट्रैफिक में विशेष अधिकार नीली नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को सुरक्षा के विशेष इंतजाम मिलते हैं। ट्रैफिक पुलिस भी इन पर आम नागरिकों जैसी सख्ती नहीं दिखा सकती। इन वाहनों को कूटनीतिक विशेषाधिकार (Diplomatic Privileges) प्राप्त होते हैं। यही कारण है कि इन्हें किसी कानूनी कार्रवाई से पहले संबंधित दूतावास की मंजूरी लेनी होती है।
कहां दिखती हैं ये गाड़ियां ऐसी गाड़ियां ज्यादातर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में देखी जाती हैं, जहां विभिन्न देशों के दूतावास और अंतरराष्ट्रीय संगठन मौजूद हैं। उदाहरण के लिए, अमेरिकी दूतावास, ब्रिटिश हाई कमीशन, या संयुक्त राष्ट्र (UN) के वाहनों पर आपको नीली नंबर प्लेट दिखाई देगी।
अन्य नंबर प्लेटों का मतलब भी जानिए
सफेद नंबर प्लेट: आम लोगों के निजी वाहनों के लिए
पीली नंबर प्लेट: टैक्सी और व्यावसायिक वाहनों के लिए
काली नंबर प्लेट: सेल्फ-ड्राइव या किराये के वाहनों के लिए