BMW F 450 GS भारत में जनवरी 2026 में होगी लॉन्च,
पेश हुई एडवेंचर बाइक की सभी खासियतें
4 days ago Written By: Aniket Prajapati
BMW Motorrad ने EICMA 2025 में अपनी बहुप्रतीक्षित मिडिल-वेट एडवेंचर बाइक F 450 GS को दुनिया के सामने पेश किया। इस बाइक का भारतीय बाजार में भी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। पहले खबरें थीं कि यह दिसंबर 2025 में इंडिया बाइक वीक (IBW) में लॉन्च होगी, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2026 तक टल गई है। BMW F 450 GS न केवल एडवेंचर बाइक प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि यह Royal Enfield Himalayan 450, KTM 390 Adventure और Honda NX500 जैसी लोकप्रिय बाइक से मुकाबला करेगी।
F 450 GS की खासियतें और निर्माण BMW F 450 GS भारत में निर्मित होगी और इसे 100 से अधिक वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा। यह बाइक G 310 GS की जगह लेगी, जो BMW Motorrad और TVS Motor Company की साझेदारी से बनाई गई थी। डीलरशिप्स ने पहले ही अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है, जिससे शुरुआती खरीदारों को डिलीवरी में लाभ मिल सकता है। लॉन्च होने के बाद यह बाइक एडवेंचर सेगमेंट में अपने प्रीमियम ब्रांड और फीचर्स के दम पर अच्छी पकड़ बना सकती है।
इंजन और टेक्नोलॉजी F 450 GS में 420cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,750 rpm पर 48 hp की पावर और 6,750 rpm पर 43 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ, इसमें BMW की खास ईज़ी राइड क्लच (Easy Ride Clutch) तकनीक है, जो राइडर को बिना क्लच का इस्तेमाल किए बाइक चलाने में मदद करती है। यह फीचर होंडा की ई-क्लच जैसी है।
फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स F 450 GS एडवेंचर सेगमेंट की बाइक होने के बावजूद हाई-टेक सुविधाओं से लैस है। इसमें 6.5-इंच कलर TFT डिस्प्ले, हीटेड ग्रिप्स, चार राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर यह बाइक बेसिक, एक्सक्लूसिव, स्पोर्ट और ट्रॉफी वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
मुकाबला और अनुमानित कीमत लॉन्च के बाद F 450 GS का मुकाबला Royal Enfield Himalayan 450 (₹3.06 लाख), KTM 390 Adventure (₹3.95 लाख) और Honda NX500 (₹6.33 लाख) से होगा। BMW की कीमत प्रीमियम होने की संभावना है, लेकिन बाइक के फीचर्स, इंजन और ब्रांड वैल्यू इसे बाजार में मजबूती से स्थापित करने में मदद करेंगे।