क्या ₹25,590 वाला ये मल्टीफंक्शन प्रिंटर वाकई आपकी हर जरूरत पूरी कर सकता है?
यहां जानिए
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अगर आप ऐसा मल्टीफंक्शन प्रिंटर खरीदना चाहते हैं जो ऑफिस और घर दोनों के लिए भरोसेमंद साबित हो, तो Brother DCP-T830DW WiFi Ink Tank Printer आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। कंपनी ने इसे ₹25,590 (सभी टैक्स सहित) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह प्रिंटर तेज प्रिंटिंग, बेहतर क्वालिटी और आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
तेज और सटीक प्रिंटिंग क्वालिटी Brother DCP-T830DW की सबसे बड़ी खासियत इसकी 17 ipm (ब्लैक) और 16.5 ipm (कलर) की तेज प्रिंट स्पीड है। इसमें दी गई ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग (दोनों साइड प्रिंट) सुविधा समय और पेपर दोनों बचाती है। इसका प्रिंट रिजॉल्यूशन 1200 x 6000 dpi तक है, जिससे डॉक्युमेंट और फोटो दोनों की क्वालिटी शार्प और क्लियर मिलती है। यह प्रिंटर Plain, Inkjet, Glossy और Recycled Paper सभी को सपोर्ट करता है।
बड़ी इंक कैपेसिटी और जबरदस्त आउटपुट इस प्रिंटर में इंक यील्ड इसकी सबसे मजबूत खासियत है। इसमें 2 ब्लैक इंक बॉटल (BTD100BK) दी गई हैं, जो मिलकर 15,000 पेज तक प्रिंट कर सकती हैं। वहीं Cyan, Magenta और Yellow बॉटल्स से हर एक 5,000 पेज तक निकाले जा सकते हैं। इसका मतलब है कि रोजाना प्रिंटिंग करने पर भी आपको महीनों तक इंक रिफिल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स Brother का यह प्रिंटर कनेक्टिविटी के मामले में किसी प्रोफेशनल मशीन से कम नहीं है। इसमें High-Speed USB 2.0, Dual Band WiFi, WiFi Direct और Ethernet पोर्ट मौजूद हैं। इसे आप मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही यह Brother Mobile Connect App के साथ कम्पैटिबल है, जिससे वायरलेस प्रिंटिंग और स्कैनिंग आसान हो जाती है।
डिजाइन, स्कैन और कॉपी परफॉर्मेंस प्रिंटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट और यूजर-फ्रेंडली है। इसका वजन 9.6 किलो है और इसमें 1-Line LCD Display दी गई है। कागज रखने की सुविधा भी शानदार है — इसमें कुल 230 शीट्स की कैपेसिटी है। स्कैनिंग के लिए इसका रिजॉल्यूशन 1200 x 2400 dpi तक और कॉपी रिजॉल्यूशन भी इतना ही है। यूजर 99 पेज तक मल्टी-कॉपी कर सकते हैं और 25% से 400% तक जूम इन या आउट कर सकते हैं।
Auto Document Feeder और Energy Efficiency इस प्रिंटर में 20 शीट्स का Auto Document Feeder (ADF) दिया गया है, जिससे हर पेज मैनुअली डालने की जरूरत नहीं पड़ती। Auto Duplex Printing से दोनों साइड पर प्रिंट अपने आप होता है। यह काफी एनर्जी-एफिशिएंट है — Ready Mode में 3.0W, Sleep Mode में 0.8W और Power Off में सिर्फ 0.10W बिजली लेता है। नॉइज लेवल मात्र 57 dB(A) है, जिससे इसे शांति वाले ऑफिस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या यह खरीदना सही रहेगा? अगर आप एक ऐसा प्रिंटर चाहते हैं जो लॉन्ग-टर्म वैल्यू, हाई क्वालिटी प्रिंटिंग और बेहतर कनेक्टिविटी दे सके, तो Brother DCP-T830DW एक शानदार विकल्प है। इसकी इंक कैपेसिटी, डुप्लेक्स प्रिंटिंग और WiFi+Ethernet सपोर्ट इसे अपने सेगमेंट में टॉप चॉइस बनाते हैं।