सिर्फ ₹30 में मिलेगा OTT का धमाका! BSNL लेकर आया Cinema Plus,
Jio-Netflix को टक्कर देगा ये नया प्लान
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
आजकल हर घर में OTT प्लेटफॉर्म्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लोग अब टीवी चैनलों की बजाय अपने मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर Netflix, Amazon Prime, Sony Liv और Disney+ Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज और मूवीज़ देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी इस रेस में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने अपनी नई OTT सर्विस “BSNL Cinema Plus” लॉन्च की है, जिसकी कीमत मात्र ₹30 प्रति माह रखी गई है।
क्या है BSNL Cinema Plus? BSNL Cinema Plus दरअसल एक OTT बंडल सर्विस है, जो पहले YuppTV Scope के नाम से जानी जाती थी। अब कंपनी ने इसे नया रूप देते हुए “Cinema Plus” नाम से दोबारा लॉन्च किया है। इस सर्विस के तहत BSNL अपने यूजर्स को कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन एक ही पैकेज में बेहद सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवा रहा है। यानी अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की झंझट खत्म!
सिर्फ ₹30 से शुरू होते हैं प्लान कंपनी ने अपने Cinema Plus प्लान्स को अलग-अलग बजट और जरूरतों के हिसाब से तैयार किया है। सबसे सस्ता पैक ‘प्रसार भारती पैक’ है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹30 प्रति माह रखी गई है। इस पैक में यूजर्स को DD के सभी चैनल्स और Waves OTT का एक्सेस मिलता है, वहीं अगर आप स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो कंपनी ने ₹49, ₹199 और ₹249 के प्रीमियम पैक भी पेश किए हैं।
जानिए हर पैक के फायदे
₹49 प्लान: इसमें DD Sports जैसे चैनल्स के साथ कुछ अतिरिक्त OTT कंटेंट का एक्सेस मिलता है।
₹199 प्लान: इस मिड-रेंज पैक में Sony Liv और Disney+ Hotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।
₹249 प्लान: यह प्रीमियम पैक है, जिसमें ZEE5 और Lionsgate Play जैसी हाई-क्वालिटी OTT सर्विसेज दी जा रही हैं।
कंपनी का दावा है कि इतने कम दाम में इतना ज्यादा कंटेंट किसी और टेलीकॉम कंपनी के पास नहीं है।
ऐसे करें BSNL Cinema Plus एक्टिवेट अगर आप BSNL Cinema Plus का मजा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास BSNL फाइबर इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसके बाद आप अपनी पसंद का प्लान चुन सकते हैं , ₹30, ₹49, ₹199 या ₹249 में से कोई भी। प्लान चुनने के बाद उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक करें। इसके बाद Cinema Plus प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करके आप अपने मनपसंद OTT शो, मूवीज़ और लाइव चैनल्स का आनंद ले सकते हैं।