दिवाली पर BSNL का धमाका: अब 3300GB डेटा सिर्फ ₹399 में,
इंटरनेट यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा!
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
स्टिव सीजन और दिवाली के मौके पर हर तरफ ऑफर्स और डिस्काउंट की बरसात हो रही है। ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने भी अपने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने पॉपुलर Fiber Basic Neo Plan की कीमत में भारी कटौती कर दी है, जिससे यूजर्स अब कम कीमत में 3300GB डेटा का मजा उठा पाएंगे।
अब सिर्फ ₹399 में मिलेगा 3300GB डेटा
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए खास फेस्टिवल ऑफर के तहत 499 रुपये वाले फाइबर प्लान की कीमत घटाकर सिर्फ ₹399 कर दी है। यानी अब यूजर्स को ₹100 की सीधी बचत होगी। इस प्लान में ग्राहकों को 3300GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा दी जा रही है, जिससे इंटरनेट और एंटरटेनमेंट का मजा अब पहले से भी ज्यादा सस्ता हो जाएगा।
4G लॉन्चिंग के साथ BSNL के स्पेशल ऑफर्स
BSNL अपनी 4G सर्विस लॉन्च के बाद से लगातार अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है और नए-नए प्लान्स लेकर आ रही है। कंपनी ने हाल ही में कई पुराने प्लान्स को अपडेट कर यूजर्स को ज्यादा डेटा और बेहतर स्पीड देने की दिशा में कदम उठाया है। इसी कड़ी में BSNL का यह Fiber Basic Neo Plan यूजर्स के लिए दिवाली का खास गिफ्ट बनकर आया है।
डेटा खत्म होने के बाद भी मिलेगी तेज स्पीड
कंपनी के मुताबिक, इस नए ऑफर के तहत यूजर्स को प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 60Mbps तक की स्पीड मिलती रहेगी। यानी इंटरनेट कनेक्शन धीमा नहीं होगा और यूजर्स बिना रुकावट स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम का मजा ले पाएंगे।
अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा
BSNL के इस फाइबर प्लान में सिर्फ डेटा ही नहीं, बल्कि लोकल और एसटीडी दोनों नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। अगर आपके घर में कई लोग एक साथ इंटरनेट यूज करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, ज्यादा डेटा, बेहतर स्पीड और किफायती कीमत में।
BSNL ने X (Twitter) पर शेयर की जानकारी
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल से इस नए ऑफर की जानकारी साझा की। पोस्ट में बताया गया कि यह ऑफर फेस्टिव सीजन के लिए लिमिटेड टाइम तक रहेगा। यूजर्स MyBSNL ऐप या कंपनी की वेबसाइट के जरिए इस प्लान को एक्टिव कर सकते हैं।