BSNL ने घटाई कई रिचार्ज प्लानों की वैलिडिटी,
ग्राहकों पर बढ़ा महंगाई का बोझ
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जल्द ही मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच सरकारी कंपनी BSNL ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे तो नहीं किए, लेकिन उनकी वैलिडिटी कम कर दी है। इससे ग्राहकों को पहले से ज्यादा बार रिचार्ज कराना पड़ेगा। कंपनी ने 99 रुपये, 107 रुपये और 197 रुपये वाले प्लानों की वैलिडिटी में भारी कटौती की है। इसका सीधा असर आम यूजर्स की जेब पर पड़ेगा और अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें महंगाई झेलनी पड़ेगी।
99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटकर 14 दिन
BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में पहले 18 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। कंपनी ने इसे पहले घटाकर 15 दिन किया और अब एक बार फिर कम करते हुए सिर्फ 14 दिन कर दिया है। BSNL के क्विक रिचार्ज वेबपेज पर भी यह नई वैलिडिटी दिखाई दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को 50MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। हालांकि, तय डेटा खत्म होने पर स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। लगातार वैलिडिटी कम होने से यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराना पड़ेगा।
107 रुपये वाले प्लान पर भी लगी कैंची
BSNL ने हाल ही में कई प्लानों की वैलिडिटी घटाई है, जिनमें 107 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। पहले इस प्लान में 35 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे घटाकर 28 दिन किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने एक और कटौती करते हुए इसे सिर्फ 22 दिन कर दिया है। यह बदलाव बीते हफ्ते में ही लागू किया गया है।
197 रुपये वाले प्लान में भी भारी कमी
197 रुपये वाला प्लान भी BSNL की कटौती की लिस्ट में शामिल है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन थी। बाद में इसे घटाकर 48 दिन किया गया था। अब कंपनी ने फिर कटौती करते हुए यह वैलिडिटी घटाकर 42 दिन कर दी है। इस प्लान में BSNL 300 मिनट की कॉलिंग और 4GB डेटा उपलब्ध कराती है, लेकिन वैलिडिटी कम होने से इसका फायदा पहले जैसा नहीं रह गया है।
ग्राहकों की चिंता बढ़ी
वैलिडिटी में लगातार कमी के कारण BSNL यूजर्स के बीच नाराज़गी बढ़ रही है। ग्राहकों का कहना है कि भले ही प्लान महंगे नहीं किए गए, लेकिन कम वैलिडिटी से रिचार्ज पर खर्च बढ़ जाएगा। ऐसे समय में जब दूसरी कंपनियां भी टैरिफ हाइक की तैयारी कर रही हैं, BSNL का यह कदम यूजर्स के लिए अतिरिक्त बोझ बन सकता है।