BSNL ने दिया यूजर्स को झटका: 8 प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी घटाई,
कई प्लान अब हो गए महंगे
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने चुपचाप अपने 8 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी है। इससे न केवल प्लान की अवधि कम हो गई है, बल्कि यूजर्स को मिलने वाले डेटा और SMS बेनिफिट्स में भी कमी आई है। इन बदलावों की वजह से ये सभी प्लान अब पहले से महंगे साबित हो रहे हैं। कंपनी ने किसी भी आधिकारिक बयान में इसकी घोषणा नहीं की, लेकिन नए बदलाव अब कंपनी की वेबसाइट पर दिख रहे हैं।
1999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में 36 दिन की कटौती
BSNL के सबसे बड़े प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में 36 दिन की कमी कर दी गई है। पहले यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, जो अब घटकर 300 दिन रह गई है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, और पहले 24GB डेटा मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसमें 32GB डेटा देने का प्रावधान किया है। हालांकि, वैलिडिटी घटने से प्लान का फायदा पहले से कम हो गया है।
₹997 वाले प्लान में 10 दिन की कटौती
BSNL के ₹997 प्लान की वैलिडिटी भी घटा दी गई है। पहले इसमें 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जो अब 150 दिन रह गई है। यूजर्स को इसमें रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps रह जाती है।
₹897 और ₹599 वाले प्लान्स भी बदले
₹897 प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों से घटाकर 165 दिन कर दी गई है। पहले इसमें यूजर्स को 90GB डेटा मिलता था, लेकिन अब सिर्फ 24GB डेटा मिलेगा। इसके साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स बरकरार रहेंगे। वहीं ₹599 प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों से घटाकर 70 दिन कर दी गई है। इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
₹439 प्लान की वैलिडिटी अब सिर्फ 80 दिन
BSNL के ₹439 प्लान में भी 10 दिन की कटौती की गई है। पहले इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब यह सिर्फ 80 दिन रहेगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री SMS का फायदा मिलेगा। कंपनी ने इन सभी बदलावों को बिना किसी आधिकारिक घोषणा के लागू किया है। ऐसे में यूजर्स को नए रिचार्ज से पहले BSNL की वेबसाइट या My BSNL ऐप पर प्लान की डिटेल्स जरूर चेक करनी चाहिए, ताकि उन्हें सटीक जानकारी मिल सके।