कार ब्रेक फेल होने से पहले देती हैं ये 6 खतरनाक संकेत,
नजरअंदाज न करें
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत में हर साल हजारों सड़क हादसों की वजह ब्रेक फेल होना माना जाता है। कई बार लोग सोचते हैं कि ब्रेक अचानक फेल हो गए, लेकिन सच्चाई यह है कि कार हमेशा पहले से संकेत देना शुरू कर देती है। अगर इन चेतावनी संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो बड़ा हादसा टाला जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रेक फेल होना कभी अचानक की घटना नहीं होती, बल्कि ब्रेक सिस्टम धीरे-धीरे खराब होता है और समय रहते उसकी मरम्मत न होने पर यह जानलेवा स्थिति बन जाती है। इसलिए कार चलाने वाले हर व्यक्ति के लिए यह समझना जरूरी है कि ब्रेक फेल होने से पहले गाड़ी कौन-कौन से संकेत देती है।
तेज चीं-चीं की आवाज़: ब्रेक पैड घिसने का पहला संकेत
अगर ब्रेक लगाते समय आपकी कार से तीखी चीं-चीं या स्क्रीचिंग आवाज़ आती है, तो यह साफ संकेत है कि ब्रेक पैड घिस चुके हैं। कई ब्रेक पैड में एक मेटल इंडिकेटर लगा होता है, जो घिसने पर डिस्क से रगड़कर यह आवाज़ निकालता है। ऐसे में पैड बदलना ही एकमात्र समाधान है।
खड़खड़ाहट या मेटल घिसने की आवाज़: बेहद खतरनाक स्थिति
जब कार से खड़खड़ाहट या मेटल से मेटल टकराने जैसी आवाज़ आए, तो यह दर्शाता है कि ब्रेक पैड पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। अब डिस्क और मेटल पार्ट्स आपस में रगड़ रहे हैं। इससे ब्रेकिंग क्षमता बहुत कम हो जाती है और डिस्क भी खराब हो सकती है।
ब्रेक पैडल का ढीला या स्पंजी महसूस होना
अगर ब्रेक दबाते समय पैडल बहुत नीचे चला जाता है या स्पंजी लगता है, तो इसका मतलब है कि ब्रेक सिस्टम में हवा भर गई है या ब्रेक फ्लूइड लीक हो रहा है। इससे ब्रेक का प्रेशर कम हो जाता है और कार को रुकने में ज्यादा दूरी लगती है, जो इमरजेंसी में बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।
ब्रेक लगाते समय कार का एक तरफ खिंचना
यदि ब्रेक लगाने पर कार बाईं या दाईं ओर खिंच रही है, तो इसका कारण है ब्रेक पैड या कैलिपर का एक तरफ खराब होना। दोनों पहियों पर बराबर ब्रेकिंग न मिलने से गाड़ी अस्थिर हो जाती है और खतरा बढ़ जाता है।
ब्रेक पैडल में वाइब्रेशन: रोटर के मुड़ने का संकेत
ब्रेक लगाते समय पैडल में तेज वाइब्रेशन महसूस हो तो यह ब्रेक रोटर के मुड़ने यानी ‘वार्पिंग’ का संकेत है। इससे कार पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो सकता है और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस काफी घट जाती है।
डैशबोर्ड पर ब्रेक वार्निंग लाइट का जलना
अगर हैंडब्रेक नीचे होने के बाद भी डैशबोर्ड पर ब्रेक की लाल warning light जल रही है, तो यह संकेत देता है कि ब्रेक फ्लूइड का स्तर कम है या सिस्टम में गंभीर इलेक्ट्रिकल समस्या है। इस चेतावनी को कभी भी नजरअंदाज न करें। ब्रेक फेल होने के पहले मिलने वाले ये संकेत आपकी कार को सुरक्षित रखने और जान बचाने में बेहद महत्वपूर्ण हैं। इनका समय पर इलाज बड़ी दुर्घटना से बचा सकता है।