CCTV कैमरा सेफ्टी अलर्ट: कहीं आपकी नज़र पर कोई और तो नहीं रख रहा नज़र,
जानिए कैसे बचें हैकर्स से
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
आज के दौर में सुरक्षा हर किसी की पहली ज़रूरत बन चुकी है। घर हो, ऑफिस हो या दुकान—हर जगह लोग CCTV कैमरा लगवाकर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही कैमरे आपकी प्राइवेसी के सबसे बड़े दुश्मन भी बन सकते हैं? साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बस एक छोटी सी गलती या लापरवाही से आपकी निजी रिकॉर्डिंग्स हैकर्स के हाथों में पहुंच सकती हैं। वे कुछ ही मिनटों में आपके कैमरे की लाइव फीड तक पहुंच बना सकते हैं और आपकी हर गतिविधि पर नज़र रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि हैकर्स ऐसा कैसे करते हैं और आप इससे खुद को कैसे बचा सकते हैं।
हैकर्स कैसे करते हैं CCTV कैमरा हैक?
CCTV कैमरों को हैक करने के दो तरीके होते हैं लोकल हैकिंग और रिमोट हैकिंग लोकल हैकिंग के तहत हैकर को उस नेटवर्क के पास होना पड़ता है, जिससे आपका कैमरा जुड़ा है। यानी अगर हैकर आपके घर या ऑफिस कैंपस में मौजूद है, तो वह नेटवर्क को जाम करके या पासवर्ड ब्रेक करके सिस्टम तक पहुंच सकता है। लेकिन असली खतरा है रिमोट हैकिंग, जो इंटरनेट के ज़रिए की जाती है। इसमें हैकर्स दूर बैठकर भी कैमरा सिस्टम को कंट्रोल कर लेते हैं। अक्सर ऐसा तब होता है जब लोग एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल करते हैं। अगर आपका कोई एक अकाउंट लीक हो गया, तो हैकर्स उसी पासवर्ड से आपके कैमरा सिस्टम तक पहुंच सकते हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स हमेशा सलाह देते हैं कि हर अकाउंट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं।
कैसे बचाएं अपना CCTV कैमरा हैक होने से?
1. भरोसेमंद ब्रांड का कैमरा लगवाएं
हमेशा ऐसे CCTV कैमरे और रिकॉर्डर खरीदें जो भरोसेमंद और नामी कंपनियों के हों। अच्छे ब्रांड के कैमरे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और मजबूत सेफ्टी सिस्टम के साथ आते हैं। सस्ते और लोकल ब्रांड्स में अक्सर सुरक्षा फीचर्स कमजोर होते हैं, जिससे हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।
2. राउटर की सिक्योरिटी को नजरअंदाज न करें
आपका कैमरा इंटरनेट से जुड़ा होता है, इसलिए राउटर की सुरक्षा बेहद ज़रूरी है।
हमेशा WPA2 या इससे बेहतर सिक्योरिटी मोड ऑन रखें।
पासवर्ड में 123456, password, या admin जैसे आसान शब्द कभी न रखें।
पासवर्ड में अक्षर, अंक और स्पेशल कैरेक्टर का मिश्रण रखें।
समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें ताकि हैकर्स को कोई मौका न मिले।
छोटी लापरवाही, बड़ा खतरा
कई बार लोग कैमरा इंस्टॉल करवाने के बाद उसे भूल जाते हैं — न पासवर्ड बदलते हैं, न सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं। यही लापरवाही सबसे बड़ा जोखिम बन जाती है। इसलिए CCTV सिस्टम का फर्मवेयर अपडेट रखना, सुरक्षा सेटिंग्स चेक करना और पासवर्ड मैनेजमेंट नियमित रूप से करना जरूरी है।