Citroen Basalt को लेकर बढ़ी टेंशन, Latin NCAP में जीरो स्टार रेटिंग,
जबकि भारत में मिली 4-स्टार सेफ्टी स्कोर
10 days ago Written By: Aniket Prajapati
हाल ही में लॉन्च हुई Citroen Basalt एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह इसके फीचर्स नहीं बल्कि सेफ्टी रेटिंग है। ब्राज़ील में बनी इस कार को Latin NCAP क्रैश टेस्ट में 0-स्टार यानी बेहद खराब रेटिंग मिली है। वहीं, भारत में बनी यही कार Bharat NCAP टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं — आखिर एक ही मॉडल को दो देशों में इतनी अलग रेटिंग कैसे मिली?
ब्राज़ीलियन मॉडल को क्यों मिली ‘जीरो स्टार’ रेटिंग? Latin NCAP के मुताबिक, ब्राज़ील में बनी बसॉल्ट एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (Adult Occupant Protection) में सिर्फ 39 प्रतिशत (15.79 पॉइंट्स) ही स्कोर कर पाई। फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में ड्राइवर की छाती को सिर्फ मामूली सुरक्षा और आगे बैठे यात्री की छाती को कमजोर सुरक्षा मिली। टेस्ट के दौरान पाया गया कि कार का सीटबेल्ट प्रीटेंशनर (Seatbelt Pretensioner) सही तरह से काम नहीं कर रहा था। इतना ही नहीं, ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के घुटनों को भी पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली क्योंकि डैशबोर्ड के पीछे मौजूद धातु संरचनाएं टकराने का खतरा बढ़ा रही थीं।
सबसे बड़ी कमी यह थी कि इस मॉडल में साइड हेड प्रोटेक्शन एयरबैग ही मौजूद नहीं थे, जिसके कारण साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट किया ही नहीं जा सका।
बाल सुरक्षा में भी प्रदर्शन रहा कमजोर
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (Child Safety) में भी ब्राज़ील-मेड Citroen Basalt ने सिर्फ 58 प्रतिशत (28.59 पॉइंट्स) हासिल किए। टेस्ट में पाया गया कि ISOFIX के ज़रिए लगाए गए चाइल्ड सीट्स ने सिर की सुरक्षा तो दी, लेकिन साइड इम्पैक्ट टेस्ट में तीन साल के डमी का सिर कार के अंदरूनी हिस्से से टकरा गया। कार में सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीटबेल्ट जरूर हैं, मगर एयरबैग डिएक्टिवेशन सिस्टम नहीं है, और चेतावनी सिग्नल भी Latin NCAP के मानकों पर खरे नहीं उतरते।
भारत में 4-स्टार रेटिंग क्यों मिली? भारत में टेस्ट हुई Citroen Basalt का वर्जन ब्राज़ील वाले मॉडल से काफी अलग है। भारतीय मॉडल में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यही वजह है कि इसे Bharat NCAP में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। यानी भारतीय बाजार के लिए Citroen ने सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया है।