Citroen Basalt Vision का नया रौबदार लुक,
डुअल एग्जॉस्ट और 18-इंच अलॉय के साथ एंट्री
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने 2025 साओ पाउलो मोटर शो में अपनी नई Basalt Vision को बेहद स्पोर्टी और दमदार लुक में पेश किया। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को पहले भारत में मार्च 2024 में भी दिखाया गया था, लेकिन इस बार इसे और भी बोल्ड और डायनेमिक स्टाइल के साथ शोकेस किया गया। कंपनी ने इस Vision मॉडल को दोबारा सामने रखकर यह साफ कर दिया है कि वह लैटिन अमेरिकी बाज़ार में अपने प्रीमियम और स्पोर्टी इमेज को मजबूत करना चाहती है। नया लुक देखकर साफ है कि Citroen भविष्य में Basalt का एक ज्यादा परफॉरमेंस-केंद्रित वेरिएंट पेश करने की तैयारी में है।
स्पोर्टी डिज़ाइन: दमदार ब्राइट ऐम्बर येलो लुक साओ पाउलो में दिखाई गई Basalt Vision का सबसे खास हिस्सा इसका ब्राइट ऐम्बर येलो कलर है, जो इसे तुरंत ही एक बोल्ड और स्पोर्टी पहचान देता है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसका लोअर सस्पेंशन सेटअप है। इस बदलाव से गाड़ी का कूपे-एसयूवी स्टांस और भी मजबूत हो जाता है, और यह सामान्य SUV की तुलना में ज़्यादा डायनेमिक और आकर्षक दिखती है। कम ग्राउंड स्टांस गाड़ी को सड़क पर और भी प्लांटेड और स्पोर्ट-केंद्रित अपील देता है।
एक्सटीरियर: एग्रेसिव बम्पर, डार्क टेल-लाइट और 18-इंच अलॉय Citroen ने Vision मॉडल में कई आक्रामक स्पोर्टी एलिमेंट जोड़े हैं। इसमें फेंडर्स पर ‘VISION’ बैज, डार्कनड स्किड प्लेट्स और ब्लैक्ड-आउट शेवरॉन शामिल हैं। पीछे की तरफ डार्क टेल-लाइट कनेक्टिंग स्ट्रिप, नया फेशिया, भारी बम्पर और ड्यूल क्रोम एग्जॉस्ट आउटलेट्स दिए गए हैं। स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए इसमें 18-इंच क्रोम-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग और डबल-शेवरॉन डेकल्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा Citroen की सिग्नेचर रेड हाइलाइट्स—‘Rouge André’—स्पॉयलर और ब्रेक कैलिपर्स पर भी दिखाई देती हैं।
इंटीरियर पर रहस्य, लेकिन संकेत साफ Citroen ने Basalt Vision के इंटीरियर को अब तक सीक्रेट रखा है। लेकिन इसका दमदार और एथलेटिक एक्सटीरियर साफ बताता है कि कंपनी आगे चलकर Basalt का एक और ज्यादा प्रीमियम और परफॉरमेंस-केंद्रित वर्ज़न लाने पर काम कर रही है। ये एडिशन मौजूदा प्रोडक्शन मॉडल्स से ऊपर रखा जा सकता है ताकि स्पोर्टी और एक्सक्लूसिव ड्राइविंग चाहने वाले ग्राहक इससे जुड़ें।
कॉन्सेप्ट को दोबारा पेश करने का बड़ा कारण आमतौर पर प्रोडक्शन मॉडल आने के बाद कॉन्सेप्ट को दोबारा नहीं दिखाया जाता, लेकिन Citroen ने ऐसा कर एक स्पष्ट संदेश दिया है। कंपनी चाहती है कि Basalt की पहचान लैटिन अमेरिकी बाज़ार में और मजबूत हो। साथ ही, यह संकेत भी है कि भविष्य में Basalt के स्पोर्टी या लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। इस कदम से ग्राहकों में उत्सुकता बनी रहेगी और Basalt ब्रांड को नई पहचान मिलेगी।