कीमत घटी पर बिक्री शून्य: सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस पर 'ग्रहण',
छह महीने में सिर्फ 56 यूनिट बिकीं
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
भारत में कुछ कार कंपनियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। इन्हीं में फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन (Citroen) भी शामिल है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक पांच मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें एक इलेक्ट्रिक कार भी है। हालांकि, जहां सिट्रोएन की सबसे सस्ती कार C3 ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रही है, वहीं कंपनी की सबसे महंगी और लग्जरी SUV – C5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक साबित हो रहा है।
बिक्री में भारी गिरावट, चार महीने में एक भी यूनिट नहीं बिकी
वित्तीय वर्ष 2026 के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर 2025) के दौरान C5 एयरक्रॉस की केवल 56 यूनिट्स ही बिकीं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पिछले चार महीनों से इस SUV की एक भी यूनिट नहीं बिकी है, यानी बिक्री पूरी तरह ठप हो चुकी है। यह गिरावट तब आई है जब सरकार द्वारा नए GST नियमों के तहत इस कार पर ₹2.67 लाख तक की टैक्स कटौती की गई थी। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹39.99 लाख थी, जो घटकर अब ₹37.32 लाख रह गई है। कंपनी इसे सिर्फ एक वैरिएंट में बेचती है, लेकिन कीमत कम होने के बावजूद ग्राहकों का इससे दूरी बनाना सिट्रोएन के लिए बड़ा झटका है।
इंजन और परफॉर्मेंस: दमदार लेकिन महंगी SUV सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस में 1997cc का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 177PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह SUV 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह 17.5 km/l का माइलेज देती है। इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में यह गाड़ी अपने सेगमेंट की अन्य SUVs को टक्कर दे सकती है, लेकिन इसकी कीमत और सीमित ब्रांड पहचान ग्राहकों को दूर रख रही है।
कम्फर्ट और लग्जरी फीचर्स: क्लास में सबसे आगे C5 एयरक्रॉस को सिट्रोएन की एडवांस्ड कम्फर्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन सस्पेंशन (Progressive Hydraulic Cushions) लगाया गया है, जो झटकों को काफी हद तक कम करता है। SUV में पैनोरमिक सनरूफ, क्लाउडिया लेदर-इफेक्ट सीट्स, और फुल-साइज रियर सीट्स दी गई हैं, जिनका रिक्लाइन एंगल एडजस्ट किया जा सकता है। इसका मेट्रोपोलिटन ब्लैक इंटीरियर इसे प्रीमियम फील देता है।
टेक्नोलॉजी और सेफ्टी: मॉडर्न फीचर्स से लैस कार में 31.24 सेमी का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 25.4 सेमी की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें हैंड्स-फ्री इलेक्ट्रिक टेलगेट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS), हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसी एडवांस सुविधाएं दी गई हैं।
क्यों नहीं मिल रही है C5 एयरक्रॉस को सफलता? हालांकि C5 एयरक्रॉस फीचर्स और कम्फर्ट के मामले में बेहतरीन है, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी उच्च कीमत, सीमित सर्विस नेटवर्क, और कम ब्रांड विजिबिलिटी इसके लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। कंपनी को अब अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में बदलाव और कस्टमर-केंद्रित प्राइसिंग स्ट्रैटेजी अपनाने की जरूरत है, ताकि भारतीय बाजार में वह अपनी पकड़ मजबूत कर सके।