दिवाली धमाका! बस कर लीजिए ये रीचार्ज Netflix और JioHotstar हो जाएंगे बिलुकल Free,
डेटा की चिंता भी होगी खत्म!
12 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में ऑफर्स और डिस्काउंट की बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आपको अपने मोबाइल रीचार्ज के साथ फ्री में Netflix, JioHotstar या JioCinema का मज़ा मिल जाए, तो त्यौहार की खुशी दोगुनी हो जाती है। इस फेस्टिव सीजन टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान लेकर आई हैं, जिनमें डेटा, कॉलिंग और ओटीटी सब्सक्रिप्शन का पूरा पैकेज शामिल है। अगर आप भी इस दीवाली अपने मोबाइल रीचार्ज के साथ भरपूर डेटा और फ्री एंटरटेनमेंट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जानिए कौन सा प्लान आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।
Jio का 1299 रुपये वाला प्लान Jio ने इस दीवाली अपने 1299 रुपये वाले प्लान को बेस्ट ऑप्शन के रूप में पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है, साथ ही फ्री कॉल्स, डेली 100 SMS और डेली 2GB डेटा भी शामिल है। 5G यूजर्स को अलग से अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में Netflix और JioHotstar सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा, यूजर्स को Jio TV और Jio AI क्लाउड का एक्सेस भी मिलेगा। इस प्लान में कुछ और स्पेशल ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जो इसे त्यौहार के मौके पर और भी आकर्षक बनाते हैं।
Airtel का 598 रुपये वाला प्लान अगर आप थोड़ा हल्का बजट रखते हैं, तो Airtel का 598 रुपये वाला प्लान आपके लिए परफेक्ट है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल्स, डेली 100 SMS और डेली 2GB डेटा मिलता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा भी उपलब्ध है। एंटरटेनमेंट के मामले में यह प्लान Netflix, JioHotstar, ZEE5 Premium, Extreme Play Premium, Perplexity AI Pro और Free Hellotunes जैसे बेनेफिट्स प्रदान करता है, जो इसे छोटे बजट में भी बड़ा ऑप्शन बनाते हैं।
Vi का 1599 रुपये वाला प्लान Vi के यूजर्स के लिए भी त्यौहार पर खास प्लान हैं। हालांकि Vi का ऐसा कोई प्लान नहीं है जिसमें Netflix और JioHotstar दोनों फ्री मिलें, लेकिन फ्री Netflix के लिए 1599 रुपये वाला प्लान बेहतरीन विकल्प है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल्स, डेली 100 SMS और फुल डे अनलिमिटेड डेटा शामिल है। इसके अलावा, यह प्लान 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। Netflix (मोबाइल+टीवी) सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध होने के कारण यह प्लान Vi यूजर्स के लिए त्यौहार का सबसे आकर्षक विकल्प बनता है।