दिवाली पर सोने में करें निवेश, घर बैठे खरीदें गोल्ड और चांदी,
ये ऐप्स और वेबसाइट्स हैं सबसे भरोसेमंद
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
दिवाली और शादी के सीजन में सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। बदलते वक्त के साथ अब गोल्ड में निवेश करना बेहद आसान हो गया है। आज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप घर बैठे सोना खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं या तोहफे के रूप में किसी को भेज सकते हैं। यह न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि पारदर्शी भी। यहां जानिए उन टॉप प्लेटफॉर्म्स के बारे में जहां से आप इस दिवाली गोल्ड में निवेश कर सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के।
JioMart – घर बैठे पाएं गोल्ड और सिल्वर की डिलीवरी
रिलायंस का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म JioMart अब सिर्फ ग्रॉसरी ही नहीं बल्कि सोने और चांदी के सिक्के और ज्वेलरी भी बेचता है। दिवाली जैसे त्योहारों पर कंपनी स्पेशल ऑफर के साथ घर पर सिक्कों की डिलीवरी की सुविधा देती है। ग्राहकों को मिलती है असली और BIS हॉलमार्क्ड प्रोडक्ट की गारंटी।
Paytm – 1 रुपये से शुरू करें डिजिटल गोल्ड निवेश
Paytm पर गोल्ड खरीदना अब पहले से भी आसान हो गया है। आप यहां 1 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और चाहें तो डिजिटल गोल्ड को रियल गोल्ड के रूप में घर भी मंगवा सकते हैं। यह पूरी सर्विस MMTC-PAMP द्वारा मैनेज की जाती है, जो भारत की सबसे भरोसेमंद गोल्ड ट्रेडिंग कंपनियों में से एक है। आप अपने खरीदे गोल्ड को कभी भी बेच सकते हैं या गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google Pay – ‘Gold Locker’ में करें सुरक्षित निवेश
Google Pay के 'Gold Locker' फीचर में आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। यह भी MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप में संचालित होता है। बस ऐप खोलें, ‘New Payment’ सेक्शन में जाएं और गोल्ड ऑप्शन से खरीदारी शुरू करें। यहां खरीदा गया सोना पूरी तरह सुरक्षित रहता है और जब चाहें आप उसे बेच या रिडीम कर सकते हैं।
Blinkit – एक्सप्रेस डिलीवरी में पाएं गोल्ड कॉइंस
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप आखिरी वक्त पर भी गोल्ड खरीदना चाहते हैं, तो Blinkit आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। Blinkit अब सोने के सिक्कों की एक्सप्रेस डिलीवरी देता है, यानी आप ऑर्डर करें और कुछ ही मिनटों में गोल्ड कॉइन आपके घर पहुंच जाए।
Tanishq DigiGold – टाइटन की गारंटी के साथ डिजिटल गोल्ड
Tanishq की वेबसाइट पर आप मात्र ₹100 से डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं। यह सेवा SafeGold के साथ साझेदारी में दी जाती है। बाद में आप अपने डिजिटल गोल्ड को ज्वेलरी या गोल्ड कॉइन के रूप में बदल सकते हैं और उसे घर मंगवा सकते हैं। Tanishq की विश्वसनीयता और ब्रांड वैल्यू इस निवेश को और भी भरोसेमंद बनाती है।