दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण, Amazon पर मिल रहे टॉप एयर प्यूरीफायर पर जबरदस्त ऑफर,
जानें कौन-सा रहेगा आपके घर के लिए बेस्ट
10 days ago Written By: Aniket Prajapati
दिवाली के नजदीक आते ही उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है. आतिशबाज़ी, पराली जलाने और सर्दी की शुरुआत मिलकर हवा की क्वालिटी को बेहद खराब कर देते हैं. ऐसे में सांस की परेशानी और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. अगर आप इस बार घर की हवा को साफ रखने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदने का सोच रहे हैं, तो यही सही मौका है. Amazon की दिवाली सेल में कई टॉप ब्रांड्स के एयर प्यूरीफायर पर भारी छूट मिल रही है. आइए जानते हैं सबसे बेहतरीन ऑप्शंस जो आपकी जरूरत और बजट दोनों के हिसाब से फिट बैठते हैं.
1. Philips AC1711 Air Purifier, सिर्फ ₹7,935 में दमदार परफॉर्मेंस
फिलिप्स का यह मॉडल कॉम्पैक्ट होने के बावजूद बेहद पावरफुल है. 36 वर्ग मीटर (380 sq. ft.) तक के कमरे की हवा को महज़ 12 मिनट में साफ करने की क्षमता रखता है. इसमें 250 m³/h का CADR और 2-लेयर NanoProtect HEPA फिल्टर है, जो 0.003 माइक्रॉन तक के 99.97% कणों को हटाता है. इसका 360° एयर सक्शन पूरे कमरे की हवा को तेजी से शुद्ध करता है. स्लीप मोड में यह मात्र 20.5 dB की आवाज़ करता है, यानी पूरी तरह साइलेंट. दिवाली सेल में इसका प्राइस ₹9,999 से घटकर ₹7,935 हो गया है.
2. Sharp FP-JA30M-B, बजट में हाई परफॉर्मेंस वाला एयर प्यूरीफायर
अगर आप कम बजट में एक भरोसेमंद एयर प्यूरीफायर चाहते हैं, तो शार्प का यह मॉडल परफेक्ट है. 250 sq. ft. तक के कमरे के लिए यह आदर्श है. इसकी Plasmacluster तकनीक हवा में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और प्रदूषक तत्वों को खत्म करती है, साथ ही त्वचा की नमी भी बरकरार रखती है. HEPA और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर के साथ यह 99.97% एलर्जन को हटाता है. इसमें Haze और Auto मोड के साथ डस्ट सेंसर और साइलेंट ऑपरेशन भी मिलता है. दिवाली सेल में इसकी कीमत मात्र ₹6,500 है.
3.स्मार्ट होम के लिए स्मार्ट प्यूरीफायर
Qubo का यह स्मार्ट एयर प्यूरीफायर Alexa और Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है. 4-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम (Pre-Filter, HEPA H13, Activated Carbon, Nano-Silver Coating) से लैस यह प्यूरीफायर धूल, धुआं, परागकण और PM2.5 जैसे प्रदूषकों को प्रभावी ढंग से साफ करता है. इसका CADR 300 m³/h है और यह 400 sq. ft. तक के कमरे को शुद्ध कर सकता है. Auto, Manual, Sleep और QSensAI मोड्स के साथ इसका प्राइस दिवाली सेल में ₹8,290 है.
4. Honeywell Air Touch V1
Honeywell का Air Touch V1 एयर प्यूरीफायर 3-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है, जो धूल, धुआं, वायरस और बैक्टीरिया को 99.99% तक हटाता है. इसका CADR 152 m³/h है और यह 235 sq. ft. का कमरा 12 मिनट में साफ कर सकता है. सिर्फ 29 dB नॉइज़ लेवल के साथ यह बेहद शांत है. आसान टच कंट्रोल और स्लीक डिजाइन के साथ इसका प्राइस ₹4,998 है, जो इसे बजट-फ्रेंडली और इफिशिएंट दोनों बनाता है.
5. Eureka Forbes Air Purifier 355
अगर आपका कमरा बड़ा है, तो यह प्यूरीफायर आपके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा. इसमें Surround 360° Air Intake Technology दी गई है, जो हर दिशा से हवा को खींचकर शुद्ध करती है. 4-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम (Pre-Filter, Activated Carbon, HEPA H13 और Plasma Filter) के साथ यह 0.1μm तक के 99.97% कणों को हटाने में सक्षम है. 355 m³/hr CADR की मदद से यह 480 sq. ft. तक के एरिया को सिर्फ 10 मिनट में साफ करता है. कीमत ₹9,999 है.