फराह खान पहुंचीं डायना पेंटी के घर, 100 साल पुराने फर्नीचर को देख बोलीं,
ये तो बकिंघम पैलेस जैसा है!
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान एक बार फिर चर्चा में हैं। अक्सर अपने ब्लॉग्स और सेलेब्स के घरों में शूट किए गए वीडियोज़ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली फराह इस बार एक्ट्रेस डायना पेंटी के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने ऐसा नज़ारा देखा कि खुद फराह भी दंग रह गईं।
डायना पेंटी के घर का टूर देख फराह खान हुईं हैरान फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अक्सर बॉलीवुड सितारों के घर जाती हैं। कभी सेलेब्स उनके घर आते हैं, तो कभी फराह खुद उनके घर जाकर स्वादिष्ट खाना और बातचीत करती हैं। हाल ही में वे एक्ट्रेस डायना पेंटी के घर पहुंचीं। डायना ने बड़े प्यार से फराह को अपने घर का टूर कराया। जैसे ही फराह लिविंग रूम में पहुंचीं, उनकी नज़र एक 100 साल पुराने फर्नीचर पर पड़ी। डायना ने बताया कि ये फर्नीचर और घर की कुछ चीजें द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के समय की हैं।
100 साल पुराना घर, ग्रेट ग्रैंडफादर से जुड़ी कहानी डायना ने फराह को बताया कि उनका घर बहुत पुराना है और इसे उनके ग्रेट ग्रांडफादर ने खरीदा था। तभी से उनका परिवार इसी घर में रह रहा है। घर में पुरानी लकड़ी की अलमारियां, विंटेज सोफे और खूबसूरत डेकोरेशन पीस हैं जो पुराने ज़माने की शालीनता को दिखाते हैं। डायना खुद भी यहीं रहती हैं और फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक मिलने पर इस घर की देखभाल करती हैं।
फराह बोलीं – ‘ये तो बकिंघम पैलेस जैसा लग रहा है!’ फराह खान डायना के घर की खूबसूरती देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने इसे मज़ाकिया अंदाज़ में “बकिंघम पैलेस” से तुलना कर दी। उन्होंने कहा, “इतना रॉयल घर तो शायद शाहरुख खान के ‘मन्नत’ में भी नहीं होगा।” डायना पेंटी इस बात पर मुस्कुरा उठीं और बोलीं कि उनके लिए यह घर सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि उनकी फैमिली की यादों से भरा खज़ाना है।
‘कॉकटेल’ से की थी डेब्यू, अब हैं बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइन डायना पेंटी ने साल 2012 में फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। इसके बाद डायना ने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी सादगी व एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। अब वे फिल्मों के साथ अपने रॉयल और क्लासिक लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में हैं।