FASTag KYV का झंझट खत्म… अब सिर्फ एक फोटो से होगा पूरा काम,
NHAI ने दी कार यूजर्स को राहत
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
FASTag KYV Explained: देशभर में अब FASTag KYV को लेकर चर्चा तेज है। कई लोग इसे KYC समझकर कंफ्यूज हो रहे हैं, लेकिन दोनों में बड़ा फर्क है। KYV का मतलब है Know Your Vehicle, जबकि KYC का मतलब होता है Know Your Customer। दरअसल, सरकार ने फास्टैग KYV प्रोसेस को जरूरी बना दिया है ताकि धोखाधड़ी और गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके। 31 अक्टूबर 2024 से यह नियम लागू हुआ था, लेकिन कई लोगों ने इसे अभी तक पूरा नहीं किया है। ऐसे में सरकार ने अब कुछ सख्त कदम उठाए हैं, हालांकि इससे आपका फास्टैग बंद नहीं होगा।
क्यों शुरू की गई KYV प्रक्रिया NHAI और भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने बताया कि कई लोग एक ही फास्टैग को अलग-अलग गाड़ियों पर इस्तेमाल कर रहे थे। कुछ लोग फास्टैग को गाड़ी की विंडशिल्ड पर लगाने के बजाय पर्स या जेब में रखते थे, जिससे गलत तरीके से इसका इस्तेमाल हो रहा था। इन गड़बड़ियों को रोकने के लिए ‘Know Your Vehicle’ प्रक्रिया शुरू की गई है। इसका उद्देश्य वन व्हीकल वन टैग (OVOT) योजना को मजबूत करना और फर्जी टैग्स को खत्म करना है।
कैसे करें FASTag KYV प्रक्रिया पूरी KYV प्रोसेस बेहद आसान है और इसमें केवल 5-10 मिनट लगते हैं। जिस बैंक या ऐप (जैसे Paytm, ICICI आदि) से आपने FASTag लिया है, उसके पोर्टल पर लॉगिन करें।
वहां अपने वाहन की सामने से ली गई साफ फोटो अपलोड करें, जिसमें FASTag और नंबर प्लेट दोनों साफ दिखें।
गाड़ी के अंदर या साइड से ली गई फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर फोटो रिजेक्ट हो जाए, तो फिर से सही फोटो अपलोड करें। परेशानी आने पर आप NHAI के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं।
क्या डिएक्टिवेट हो जाएगा FASTag IHMC द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, बिना KYV वाले फास्टैग तुरंत बंद नहीं होंगे। ग्राहकों को पर्याप्त समय मिलेगा और बैंक उन्हें SMS के जरिए याद भी दिलाते रहेंगे। NPCI के सर्कुलर (अक्टूबर 2024) के अनुसार, हर तीन साल में KYV दोबारा कराना जरूरी होगा या फिर किसी गड़बड़ी के मामले में यह प्रक्रिया दोहरानी होगी।
न करें लापरवाही, नहीं तो देना होगा ज्यादा टोल अगर किसी वजह से आपका FASTag डिएक्टिवेट हो जाता है, तो टोल प्लाजा पर दोगुना चार्ज देना होगा। हालांकि, अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो आपको सिर्फ 25% अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। उदाहरण के लिए, अगर टोल 100 रुपये है तो कैश से देने पर 200 रुपये लगेंगे, जबकि UPI से देने पर केवल 125 रुपये।
जरूरी बातें याद रखें भले ही आपने KYC करा रखी हो, फिर भी KYV कराना जरूरी है क्योंकि यह वाहन और टैग दोनों की पहचान की पुष्टि करता है। फोटो साफ होनी चाहिए ताकि नंबर प्लेट, टैग सीरियल और गाड़ी का पूरा हिस्सा दिखे। अगर आप गाड़ी बदलते हैं या बेचते हैं, तो पुराना FASTag अपडेट या बंद करें और नई गाड़ी पर फिर से KYV कराएं। RC और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज अपडेट रखें ताकि कोई समस्या न आए।