Flipkart Buy Buy 2025 Sale: 5 दिसंबर से शुरू होगी साल की बड़ी सेल,
स्मार्टफोन से लेकर फ्लाइट टिकट तक भारी छूट
9 days ago
Written By: Aniket Prajapati
फ्लिपकार्ट ने अपनी नई Buy Buy 2025 Sale की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बिग बिलियन डेज़ और ब्लैक फ्राइडे सेल के बाद कंपनी साल खत्म होने से पहले एक और धमाकेदार सेल लेकर आ रही है। यह सेल 5 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम-अप्लायंसेज, फैशन, होम-डेकोर और गिफ्ट आइटम तक लगभग हर कैटेगरी में बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। इतना ही नहीं, पहली बार फ्लाइट और बस टिकट के साथ होटल बुकिंग पर भी भारी छूट दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि इस सेल में ग्राहक SBI कार्ड्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे।
Plus और Black मेंबर्स को एक दिन पहले मिलेगा फायदा
फ्लिपकार्ट ने सेल का पेज पहले ही लाइव कर दिया है। इसके मुताबिक, Flipkart Plus और Flipkart Black मेंबर्स को 4 दिसंबर से ही अर्ली-एक्सेस मिल जाएगा। इसका मतलब है कि ये ग्राहक सेल शुरू होने से 24 घंटे पहले ही बेहतरीन डील्स उठा सकेंगे। यह सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो लिमिटेड-स्टॉक प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। आम ग्राहकों के लिए सेल अर्ली-एक्सेस के अगले दिन शुरू होगी और कई दिनों तक चलेगी।
SBI कार्ड पर मिलेगा 10% तगड़ा डिस्काउंट
फिलहाल सेल पेज पर बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने यह जरूर बताया है कि SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर तुरंत 10% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों के पास नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी होगा। कुछ खास कार्ड्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने की भी उम्मीद है, जिससे कुल बचत और बढ़ जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई प्रोडक्ट होंगे सस्ते
Buy Buy 2025 Sale में स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी पर खास ऑफर्स मिलने की बात सामने आई है। होम-अप्लायंसेज जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और किचन उपकरणों पर भी डिस्काउंट मिलेगा। फैशन, फुटवियर, होम-डेकॉर और गिफ्ट आइटम भी सेल अवधि में कम कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। प्रीव्यू में स्मार्टफोन और लैपटॉप को हाइलाइट किया गया है, जिससे लग रहा है कि इन पर बड़ी डील्स मिलेंगी।
फ्लाइट, बस टिकट और होटल बुकिंग पर भी छूट
इस बार फ्लिपकार्ट ने खरीदारी का दायरा सिर्फ प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं रखा है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि सेल में फ्लाइट और बस टिकट पर भी 65% तक की छूट मिलेगी। इसके साथ ही होटल बुकिंग भी कम कीमत पर की जा सकेगी। यह छुट्टियों के मौसम में यात्रियों के लिए शानदार मौका है।
टू-व्हीलर पर भी मिलेंगी ग्रेट डील्स
अब फ्लिपकार्ट से दोपहिया वाहन भी खरीदे जा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि सेल में बजाज, चेतक और TVS जैसी कंपनियों की बाइक और स्कूटर पर शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे। इससे ग्राहकों को ऑनलाइन टू-व्हीलर खरीदने का एक अच्छा अवसर मिलेगा।
ऐसे करें स्मार्ट शॉपिंग
सेल का पूरा लाभ लेने के लिए कुछ आसान टिप्स मदद कर सकते हैं फ्लिपकार्ट ऐप अपडेट रखें ताकि नोटिफिकेशन समय पर आएं। जरूरत के प्रोडक्ट्स की लिस्ट पहले बना लें। अगर संभव हो तो Plus/Black मेंबर बनें ताकि अर्ली एक्सेस मिल सके। पेमेंट करने से पहले बैंक ऑफर्स और EMI विकल्प जरूर चेक करें। साथ ही, पुराने गैजेट्स एक्सचेंज कर extra डिस्काउंट भी ले सकते हैं।