फोन की स्टोरेज फुल होने पर न करें घबराहट:
बिना फोटो डिलीट किए ऐसे बनाएं ढेर सारी जगह
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, मैसेजिंग, राइड बुकिंग, बिल चुकाने से लेकर दिनभर का पूरा शेड्यूल सब कुछ इसी एक डिवाइस से चलता है। यही वजह है कि फोन में कई तरह की जरूरी जानकारी और फाइलें जमा होती रहती हैं। लेकिन अक्सर बिना ध्यान दिए फोन की स्टोरेज भर जाती है और इसका असर सीधा उसकी परफॉर्मेंस पर पड़ता है। फोन स्लो होने लगता है, हैंग करता है और कई ऐप्स ठीक से काम नहीं करतीं। अच्छी बात यह है कि स्टोरेज खाली करने के लिए आपको अपनी पसंदीदा फोटो या वीडियो डिलीट करने की जरूरत नहीं होती। कुछ आसान तरीके अपनाकर आप फोन को फिर से तेज और हल्का बना सकते हैं।
ऐप्स के कैश को करें साफ
फोन की स्टोरेज भरने की सबसे बड़ी वजह ऐप्स का जमा हुआ कैशे होता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ऐप मैनेजमेंट खोलें और उन ऐप्स को चुनें जिनका कैशे बहुत ज्यादा है। सिर्फ “Clear Cache” पर क्लिक करें। यह अस्थायी डेटा होता है जो समय के साथ काफी जगह घेर लेता है, जबकि इसे हटाने से आपके ऐप का कोई डेटा नहीं मिटेगा।
बेकार ऐप्स को हटाकर बनाएं स्पेस
कई लोगों के फोन में वे ऐप्स भी पड़ी होती हैं जिन्हें उन्होंने महीनों से इस्तेमाल नहीं किया। कुछ स्मार्टफोन्स में Offload Apps नाम की सुविधा भी मिलती है, जो ऐप को हटाकर केवल उसका जरूरी डेटा सुरक्षित रखती है। ऐसे गेम्स और रेअर-यूज़ ऐप्स हटाने से फोन में काफी जगह खाली हो जाती है।
बड़ी फाइलों की करें सफाई
डाउनलोड्स फोल्डर में जाकर देखें कि कौन सी फाइलें अब आपके किसी काम की नहीं हैं। कई बार पुराने PDF, मीम्स, बड़े वीडियो और डॉक्यूमेंट अनजाने में स्टोरेज खा जाते हैं। इन्हें हटाकर आप आसानी से काफी स्पेस बना सकते हैं।
रिसाइकल बिन को भी करें खाली
अधिकतर फोन्स में ट्रैश या Recycle Bin मौजूद होता है। यहां वे फाइलें रहती हैं जिन्हें आप फोन से डिलीट कर चुके होते हैं, लेकिन वे 30 दिनों तक जगह घेरती रहती हैं। इसे समय-समय पर खाली करना जरूरी है।