गूगल क्रोम पर बड़ा खतरा,
सरकार की तरफ से हाई-अलर्ट जारी
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
देश की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने Google Chrome यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। अगर आप भी अपने फोन या लैपटॉप में क्रोम से सर्च करते हैं, वीडियो देखते हैं या किसी भी तरह का ऑनलाइन काम करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार ने बताया है कि क्रोम ब्राउज़र में खतरनाक कमी मिली है। इस कमी के कारण हैकर्स दूर बैठकर आपके सिस्टम में सेंध लगा सकते हैं और आपका डेटा चुरा सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स इन खामियों का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
CERT-In ने बताया, कई सिस्टम्स पर असर
CERT-In ने शुक्रवार शाम अपनी एडवाइजरी जारी कर बताया कि Google Chrome ब्राउज़र में कई ऐसी कमजोरियां मिली हैं जो Windows, macOS और Linux तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स को प्रभावित कर सकती हैं। इन कमियों को हाई-रिस्क कैटेगरी में रखा गया है। साइबर सिक्योरिटी टीम के मुताबिक इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम में अपने हिसाब से कोई भी कोड चला सकते हैं, जिससे सिस्टम पर उनका पूरा कंट्रोल हो सकता है।
दो बड़ी कमजोरियां मिलीं, नाम भी जारी
Gadgets360 की रिपोर्ट के अनुसार CERT-In ने Chrome की दो बड़ी कमजोरियों का ज़िक्र किया है। इनके नाम CVE-2025-13223 और CVE-2025-13224 बताए गए हैं। ये बग्स इतने गंभीर हैं कि ये किसी भी प्लेटफॉर्म पर चल रहे क्रोम ब्राउज़र को प्रभावित कर सकते हैं। अलर्ट में साफ कहा गया है कि इन कमजोरियों से सर्विस रुक सकती है, सिस्टम क्रैश हो सकता है या हैकर्स सिस्टम पर काबू पा सकते हैं।
कैसे होता है हमला—टाइप कन्फ्यूजन का खतरा
CERT-In के अनुसार यह खतरा “टाइप कन्फ्यूजन” की समस्या के कारण होता है। इसमें कंप्यूटर किसी ऐसे डेटा टाइप को एक्सेस करने की कोशिश करता है जो वास्तव में उससे मैच नहीं करता। ऐसे में हैकर्स गलत डेटा के माध्यम से सिस्टम में अपना कोड चला देते हैं।
कैसे बचें—बस एक अपडेट से खतरा दूर
CERT-In ने साफ कहा है कि सभी यूजर्स तुरंत Chrome को अपडेट कर लें। इसके लिए आपको— Menu → Help → About Google Chrome → Update इस प्रक्रिया से Chrome 142.0.7444.175/.176 वर्ज़न में अपडेट हो जाएगा और आप खतरे से सुरक्षित हो जाएंगे।