देशभर में अचानक डाउन हुआ Google Meet, लाखों यूजर्स की मीटिंग्स बीच में अटकी,
सोशल मीडिया पर नाराजगी
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बुधवार दोपहर देशभर में अचानक Google Meet प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में यूजर्स को मीटिंग्स में शामिल होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोग लॉगिन नहीं कर पा रहे थे, जबकि कुछ यूजर्स मीटिंग जॉइन करने में असमर्थ रहे। इस आउटेज की वजह से प्रोफेशनल्स, ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारी, ऑनलाइन क्लासेज ले रहे स्टूडेंट्स और बिजनेस मीटिंग्स में शामिल लोग खासे परेशान हो गए। लाखों मीटिंग्स अचानक रुक जाने से यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और मजेदार रिएक्शन साझा करने लगे।
12:20 बजे तक 1,455 से ज्यादा शिकायतें, Downdetector ने दिखाई भारी दिक्कतें
आउटेज पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार बुधवार दोपहर 12:20 बजे तक भारत में कम से कम 1,455 लोगों ने Google Meet डाउन होने की शिकायत की। रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर यूजर्स वेबसाइट के जरिए मीटिंग में शामिल नहीं हो पा रहे थे। कुछ लोगों ने बताया कि प्लेटफॉर्म लॉगिन नहीं हो रहा था, जबकि कुछ के लिए वीडियो कॉल अचानक रुक गई। इस बीच X (ट्विटर) पर यूजर्स ने अपनी परेशानियां साझा करते हुए कई तरह की बातें लिखीं। एक यूजर ने लिखा, “मेरे काम करने की इच्छा से पहले गूगल मीट क्रैश हो गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “मेरी पूरी ऑर्गनाइजेशन के लिए गूगल मीट डाउन है… सिवाय मेरे।” एक और यूजर ने सवाल किया, “गूगल मीट डाउन है! इस महीने हर बड़ी टेक कंपनी क्यों डाउन हो रही है?”
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी तकनीकी समस्या यह पहली बार नहीं है जब Google Meet को बड़े आउटेज का सामना करना पड़ा हो। इसी साल सितंबर में भी अमेरिका में यह सर्विस करीब 15,000 से ज्यादा यूजर्स के लिए अचानक बंद हो गई थी। उस समय गूगल ने बताया था कि समस्या कंटेंट एज कैश में किए गए हालिया बदलाव की वजह से आई थी, जिसे इंजीनियरों ने जल्द ठीक कर दिया था। आज के आउटेज की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी जल्द समस्या का समाधान करेगी ताकि उनकी मीटिंग्स दोबारा सुचारू रूप से चल सकें।