दिवाली धमाका: Google Drive दे रहा है सिर्फ ₹11 में एक्स्ट्रा स्टोरेज,
जानिए ऑफर की पूरी डिटेल
7 days ago Written By: Aniket Prajapati
त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जहां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं, वहीं Google ने भी अपने यूज़र्स के लिए दिवाली पर बड़ा तोहफा पेश किया है। कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में एक ऐसा ऑफर लाया है जिससे अब आप सिर्फ ₹11 में Google Drive का एक्स्ट्रा स्टोरेज पा सकते हैं। अगर आप भी फोटोज़, वीडियोज़ या जरूरी फाइल्स के लिए Google Drive का इस्तेमाल करते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
दिवाली पर Google One का स्पेशल प्लान लॉन्च
Google ने दिवाली के मौके पर अपने Google One सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर खास ऑफर की घोषणा की है। इन प्लान्स के ज़रिए यूज़र्स को क्लाउड में ज़्यादा स्टोरेज मिलता है, जहां वे अपनी फाइल्स और डेटा को सेफली स्टोर कर सकते हैं। इस बार Google ने इन सब्सक्रिप्शन पर भारी छूट दी है ताकि यूज़र्स कम कीमत में ज्यादा स्पेस का फायदा उठा सकें। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप एक्स्ट्रा स्टोरेज लेना चाहते हैं तो इसे जल्दी एक्टिवेट करना बेहतर रहेगा।
Google One के चार सब्सक्रिप्शन प्लान्स
Google One के कुल चार प्लान्स हैं – Lite, Basic, Standard और Premium। हर प्लान में अलग-अलग स्टोरेज और प्राइस दिए गए हैं। यूज़र्स अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
Lite Plan (30GB): पहले महीने ₹11, उसके बाद ₹59/माह
Basic Plan (100GB): पहले महीने ₹11, फिर ₹130/माह
Standard Plan (200GB): पहले महीने ₹11, फिर ₹210/माह
Premium Plan (2TB): पहले महीने ₹11, फिर ₹650/माह
सिर्फ ₹11 में पहला महीना मिलने के कारण ये ऑफर यूज़र्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।
सालाना सब्सक्रिप्शन पर भी भारी छूट
Google ने दिवाली के मौके पर अपने सालाना प्लान्स पर भी कीमतें घटा दी हैं। अब यूज़र्स सालभर के लिए कम कीमत में ज़्यादा स्टोरेज ले सकते हैं।
Lite (30GB): पहले ₹708 – अब ₹479
Basic (100GB): पहले ₹1,560 – अब ₹1,000
Standard (200GB): पहले ₹2,520 – अब ₹1,600
हालांकि, Premium (2TB) प्लान के सालाना सब्सक्रिप्शन पर फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया है।
ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैलिड
Google One के ये दिवाली ऑफर्स नए और पुराने दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन ध्यान रखें कि यह ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर 2025 तक ही वैलिड रहेगा। यानी ऑफर खत्म होने से पहले ही सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। साथ ही, यह भी जान लें कि जैसे ही आपकी 3 महीने या 1 साल की सब्सक्रिप्शन अवधि पूरी होगी, उसके बाद कीमतें फिर से नॉर्मल रेट पर लौट आएंगी।