Google से पहले भारत में इंटरनेट के बादशाह थे Rediff और Yahoo,
जानिए कैसे बदली ऑनलाइन दुनिया की तस्वीर
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
Google से पहले भारत में इंटरनेट के बादशाह थे Rediff और Yahoo, जानिए कैसे बदली ऑनलाइन दुनिया की तस्वीर आज इंटरनेट पर कोई भी जानकारी चाहिए हो, तो हमारी उंगलियां सीधे Google पर चली जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इंटरनेट की शुरुआत गूगल से नहीं हुई थी? 90 के दशक के आखिरी सालों में जब घरों में कंप्यूटर और डायल-अप कनेक्शन पहली बार आए थे, तब लोगों ने एक बिल्कुल नई डिजिटल दुनिया में कदम रखा था ऐसी दुनिया जहां Google का नाम तक नहीं था।
Google से पहले कौन थे इंटरनेट के बादशाह भारत में जब इंटरनेट नया-नया आया था, तब ऑनलाइन दुनिया की शुरुआत Rediff.com और Yahoo! से हुई थी। उस दौर में ये सिर्फ सर्च इंजन नहीं बल्कि पूरे इंटरनेट के "गेटवे" माने जाते थे। इन्हीं प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारतीय यूजर्स ने पहली बार ईमेल बनाना, न्यूज पढ़ना और जानकारी खोजना शुरू किया था।
Rediff और Yahoo! का सुनहरा दौर 90 के दशक में ज्यादातर लोगों की पहली ईमेल आईडी Rediffmail पर ही बनी होती थी. यही नहीं, क्रिकेट स्कोर से लेकर ताजा खबरें तक लोग इसी वेबसाइट पर देखा करते थे. वहीं Yahoo! उस समय दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोर्टल था न्यूज, चैट, ईमेल, और सर्च, सब कुछ एक ही जगह जो लोग टेक्नोलॉजी के दीवाने थे, वे AltaVista जैसे सर्च इंजन का इस्तेमाल करते थे, जिसे उस वक्त सबसे तेज और एडवांस माना जाता था। इन प्लेटफॉर्म्स ने ही भारत में इंटरनेट की नींव रखी और लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ा।
उस दौर में इंटरनेट से जुड़ना था किसी जंग से कम नहीं 90 के दशक में इंटरनेट चलाना आज जितना आसान नहीं था। डायल-अप कनेक्शन को कनेक्ट होने में अक्सर एक मिनट से ज्यादा समय लग जाता था, और उस दौरान फोन की लाइन भी बिजी रहती थी। धीमी इंटरनेट स्पीड के कारण यूजर्स ऐसी वेबसाइट पसंद करते थे, जो एक ही पेज पर ज्यादा जानकारी देती हों ताकि बार-बार लोड न करना पड़े.शुरुआती सर्च इंजन पूरी तरह सटीक जानकारी नहीं दे पाते थे और ज्यादातर वेबसाइट्स विज्ञापनों से भरी होती थीं. सही जानकारी ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं था।
Google की एंट्री और डिजिटल क्रांति की शुरुआत फिर साल 1998 में Google ने दुनिया की ऑनलाइन तस्वीर ही बदल दी. इसका सर्च एल्गोरिद्म बाकी सभी सर्च इंजनों से अलग था तेज, सटीक और यूजर-फ्रेंडली। कुछ ही सालों में गूगल ने Yahoo! और Rediff को पीछे छोड़ दिया और इंटरनेट का असली राजा बन गया। भारत में भी गूगल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। अब यूजर्स को न सिर्फ सटीक जानकारी मिलने लगी, बल्कि ईमेल, मैप, न्यूज, फोटो और वीडियो सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल गया। गूगल ने इंटरनेट को हर आम आदमी की पहुंच तक पहुंचा दिया।