Google TV का नया सोलर-पावर्ड रिमोट बना चर्चा का केंद्र,
बिना चार्जर खुद ही रोशनी से होता है चार्ज
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
टेक दुनिया में इन दिनों एक ऐसे स्मार्ट रिमोट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है जिसे न तो बैटरी बदलने की जरूरत है और न ही चार्जर लगाने की। Google TV प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया गया यह नया सोलर-पावर्ड रिमोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इसकी खासियत यह है कि यह कमरे की हल्की-सी रोशनी से भी खुद ही चार्ज होता रहता है। चाहे वह LED बल्ब हो, CFL हो, टीवी स्क्रीन की चमक हो या फिर खिड़की से आती हल्की धूप—यह रिमोट हर तरह की रोशनी से अपनी बैटरी भर लेता है। यही इसकी अनोखी तकनीक लोगों का ध्यान खींच रही है।
कैसे बनता है यह रिमोट खुद-ब-खुद चार्ज? Google TV के इस खास रिमोट को Ohsung Electronics ने बनाया है और इसमें Epishine कंपनी की इंडोर सोलर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत कम रोशनी में भी बिजली बनाने की क्षमता रखती है। नए G32 रिमोट में आगे और पीछे दोनों तरफ सोलर सेल लगाए गए हैं। इसकी वजह से रिमोट चाहे किसी भी दिशा में रखा हो, यह हमेशा चार्जिंग मोड में रहता है। इसमें लगी रिचार्जेबल बैटरी लगातार खुद को रीफिल करती रहती है, जिससे लंबे समय तक रिमोट बिना किसी समस्या के चलता है।
बैटरियों के झंझट से छुटकारा हर साल लाखों डिस्पोजेबल बैटरियां खराब होकर ई-वेस्ट बनाती हैं। इन्हें पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा माना जाता है। इसी समस्या को कम करने के लिए इस रिमोट को तैयार किया गया है, जिसमें AA या AAA बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती। Epishine कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में और भी डिवाइस इसी तरह सोलर-पावर्ड बनाई जाएंगी—जैसे स्मार्ट थर्मोस्टैट्स, कीबोर्ड्स और IoT गैजेट्स। यह टेक्नोलॉजी भविष्य में कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बिना बैटरी के चलाने का रास्ता खोल सकती है।
मार्केट में कब आएगा यह रिमोट? फिलहाल यह रिमोट सिर्फ एक रेफरेंस मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इसका मतलब है कि टीवी बनाने वाली कंपनियां चाहें तो इसे अपने आने वाले Google TV सेट्स में शामिल कर सकती हैं। अभी इसकी न लॉन्च डेट तय की गई है और न ही कीमत बताई गई है। लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में यह तकनीक बाजार में दिखाई देने लगेगी। अगर ऐसा हुआ तो टीवी रिमोट की बैटरी बदलने की टेंशन हमेशा के लिए खत्म हो सकती है।