टाटा और मारुति के दाम में लैम्बॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार बना देता है ये लड़का
टेंशन में आईं कार कंपनियां
15 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत में जहां Lamborghini जैसी सुपरकारें 3 से 10 करोड़ रुपये तक की कीमत पर बिकती हैं, वहीं ज्यादातर लोगों के लिए यह सिर्फ एक सपना होती है। लेकिन गुजरात के एक युवक ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया - वो भी महज ₹12.5 लाख रुपये में। तन्ना धवल नाम के इस युवक ने अपनी पुरानी Honda Civic को अपने हुनर से Lamborghini जैसी लग्जरी सुपरकार में तब्दील कर दिया है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं।
किसने किया यह कमाल? गुजरात के रहने वाले तन्ना धवल को हमेशा से सुपरकारों का शौक था। लेकिन करोड़ों की कीमत सुनकर उन्होंने तय किया कि क्यों न खुद ही एक Lamborghini तैयार की जाए! इसके लिए उन्होंने 2008 मॉडल की Honda Civic 1.8 खरीदी और उसी के इंजन व इंटीरियर पार्ट्स का इस्तेमाल करते हुए उसे सुपरकार का रूप देने की ठान ली। धवल को इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में एक साल से अधिक का समय और ₹12.5 लाख रुपये का खर्च आया।
कैसे तैयार हुई ‘देसी लैम्बॉर्गिनी’? धवल बताते हैं कि कार का मेटल फ्रेम और चेसिस तैयार करने में ₹1 लाख से ज्यादा का खर्च आया। वहीं, कारीगरों की लेबर कॉस्ट करीब ₹3 लाख रही। बाकी खर्च बॉडी पार्ट्स, लाइटिंग, पेंटिंग और एक्सेसरीज़ पर हुआ। कार को चमकीले पीले रंग में रंगा गया है ताकि यह बिल्कुल असली Lamborghini जैसी लगे।
अब तक बना चुके हैं तीन सुपरकारें धवल की पहली कार नहीं थी, वे अब तक तीन अलग-अलग सुपरकारें खुद बना चुके हैं। हर कार में उन्होंने डिजाइन, इंजन और लुक को बिल्कुल नए स्तर पर तैयार किया है। सोशल मीडिया पर धवल की देसी Lamborghini की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उनके टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं।