Hero Splendor Plus OBD-2B अपडेट के साथ हुई महंगी,
जानें क्या-क्या बदला
12 days ago
Written By: Auto Desk
Hero MotoCorp ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक Splendor Plus को नए OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया है। इन नए नियमों का मकसद वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को और ज्यादा सख्ती से कंट्रोल करना है। इसके चलते अब स्प्लेंडर प्लस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।
क्या है OBD-2B अपडेट…?
OBD-2B (On-Board Diagnostics 2B) एक नया सिस्टम है, जो बाइक के इंजन से निकलने वाले प्रदूषण स्तर पर लगातार नजर रखता है। जैसे ही प्रदूषण तय सीमा से ज्यादा होता है, बाइक अपने सिस्टम के जरिए इसकी जानकारी देती है। हालांकि, इस तकनीकी अपडेट के अलावा बाइक के मैकेनिज्म में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस…
हीरो स्प्लेंडर प्लस में पहले की तरह ही 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यही इंजन कंपनी की दूसरी बाइक्स जैसे Hero Passion Plus और HF Deluxe में भी इस्तेमाल होता है।
तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध…
हीरो स्प्लेंडर प्लस को कंपनी ने तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में पेश किया है:
1-Splendor+ – बेसिक फीचर्स के साथ, रोजमर्रा के सफर के लिए बेहतर और बजट फ्रेंडली।
2- Splendor+ Xtec – कुछ स्मार्ट फीचर्स जैसे डिजिटल-एनालॉग मीटर और यूएसबी चार्जिंग के साथ।
3- Splendor+ Xtec 2.0 – टॉप वेरिएंट जिसमें LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल-एनालॉग क्लस्टर दिया गया है।
तीनों ही वैरिएंट्स में अब ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा रहे हैं, जो पंक्चर की स्थिति में भी बाइक को कुछ दूरी तक सुरक्षित चलने की सुविधा देते हैं।
क्या हैं नई कीमतें…?
हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमतों में 1,750 रुपये का इजाफा हुआ है। अब इसकी रेंज करीब 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा तक जाती है।