2026 में दस्तक देगी Honda की 0 सीरीज़ इलेक्ट्रिक SUV,
मिलेगी हाई-टेक ड्राइविंग का एक्सपीरियंस
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में साल 2026 एक बड़ा धमाका होने वाला है। जापानी कार निर्माता Honda अपनी बिल्कुल नई और धांसू इलेक्ट्रिक SUV – Honda 0 Series को भारतीय सड़कों पर उतारने की तैयारी में है। इसे कार लवर्स के लिए एक सरप्राइज प्रोजेक्ट माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह SUV भारत में पूरी तरह से बनी यूनिट (CBU) के रूप में आयात की जाएगी। यानी, इसकी कीमत प्रीमियम सेगमेंट में होगी। इस SUV को सबसे पहले CES 2025 में एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया गया था। यह कंपनी के नए बॉर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों में कमाल Honda की यह नई 0 सीरीज़ SUV बेहद फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आएगी। इसका लुक कुछ-कुछ MPV (मल्टी-पर्पस व्हीकल) जैसा होगा, खासकर इसके चौकोर रियर हिस्से के कारण। डिजाइन को इस तरह बनाया गया है कि कार एरोडायनामिक और अंदर से ज्यादा स्पेशियस लगे। पीछे की ओर दी गई ‘U’ शेप की टेल लैंप और आगे-पीछे के लेयर्ड बंपर इसे काफी मॉडर्न लुक देते हैं। सबसे खास बात Honda की 0 सीरीज़ की सभी EVs होंगी Software Defined Vehicles (SDV)। यानी कार पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। इसमें लेवल 3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम मिलेगा जो खुद से ड्राइव करने में सक्षम होगा। यह कार ASIMO OS नाम के नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी, जो कार के सभी ECUs, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स, और इन्फोटेनमेंट यूनिट्स को कंट्रोल करेगा। साथ ही, इसमें Over-the-Air (OTA) अपडेट्स की सुविधा भी होगी, ठीक वैसे ही जैसे आपके स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट आता है।
दमदार रेंज और स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी हालांकि Honda ने अब तक इसकी पूरी तकनीकी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह SUV RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) दोनों ऑप्शन में आएगी। Honda का दावा है कि इसका प्लेटफॉर्म “Thin, Light and Wise” यानी पतला, हल्का और स्मार्ट होगा। इसका मतलब — इसमें अल्ट्रा-थिन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों बढ़ेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 80kWh से 100kWh तक का बैटरी पैक मिल सकता है, जिसकी अनुमानित रेंज करीब 500 किलोमीटर तक होगी। यानी एक बार चार्ज में लंबा सफर तय करने की सुविधा मिलेगी।
भारत में प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री Honda अपनी 0 सीरीज़ SUV को भारत में हेलो प्रोडक्ट के रूप में पेश करेगी। कंपनी इसे अपने हाई-टेक इलेक्ट्रिक विज़न का प्रतीक बनाना चाहती है। चूंकि यह पूरी तरह से आयातित यूनिट होगी, इसलिए इसकी कीमत भारतीय मार्केट में ऊंची रह सकती है। हालांकि, इसका मकसद सिर्फ बिक्री नहीं, बल्कि यह दिखाना है कि Honda EV टेक्नोलॉजी में कितना आगे बढ़ चुकी है