होंडा ने लॉन्च किए Elevate और Amaze के CNG वर्जन,
जानिए खास बातें
6 days ago
Written By: Auto Desk
Honda (होंडा) ने भारतीय बाजार में अब आधिकारिक तौर पर अपने CNG सेगमेंट की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Elevate (एलिवेट) और कॉम्पैक्ट सेडान Amaze (अमेज) के साथ CNG वर्जन पेश किए हैं। हालांकि, इसमें एक दिलचस्प ट्विस्ट है — ये वेरिएंट फैक्ट्री फिटेड CNG नहीं होंगे, बल्कि डीलर लेवल पर रेट्रोफिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे।
CNG वेरिएंट की उपलब्धता
होंडा का कहना है कि इन गाड़ियों में लगने वाली CNG किट सरकारी मान्यता प्राप्त होगी। हालांकि, ग्राहक इन CNG वर्जन की बुकिंग ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको सीधे होंडा की डीलरशिप पर जाना होगा और वहीं से बुकिंग करनी होगी।
इंजन और गियरबॉक्स
-
Elevate में पहले जैसा ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन रहेगा।
-
Amaze में मिलेगा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन।
दोनों गाड़ियों का CNG वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आएगा।
हालांकि, CNG पर ड्राइव करते वक्त थोड़ी पावर में कमी महसूस हो सकती है, जो स्वाभाविक है।
डिज़ाइन और फीचर्स
इन गाड़ियों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। केवल दो चीजें नई होंगी, एक स्विच जिससे आप पेट्रोल और CNG मोड के बीच टॉगल कर सकेंगे और, बूट स्पेस में CNG टैंक फिट किया जाएगा, जिससे डिक्की का कुछ हिस्सा कवर हो जाएगा।
कीमत और मुकाबला
होंडा ने इन CNG वेरिएंट्स की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है।
बाजार में Elevate का मुकाबला Hyundai Creta, Mahindra Scorpio से है, जबकि Amaze को Maruti Suzuki Dzire, Tata Tigor, और Hyundai Aura जैसी पहले से CNG वर्जन वाली कारों से टक्कर मिलेगी।
किसके लिये खास
होंडा का ये कदम उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प है, जो पेट्रोल के मुकाबले सस्ते और ज्यादा इको-फ्रेंडली फ्यूल की तलाश में हैं। साथ ही, CNG ऑप्शन से होंडा को भी CNG कार बाजार में एक अच्छी हिस्सेदारी बनाने का मौका मिलेगा।