Android फोन क्यों हो जाते हैं धीमे और कैसे करें इन्हें तेज़,
जानिए आसान उपाय
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: एंड्रॉयड स्मार्टफोन आज हर किसी के हाथ में है, लेकिन इन फोन की एक बड़ी कमी है। कुछ महीनों के इस्तेमाल के बाद ये धीमे पड़ने लगते हैं। फर्क नहीं पड़ता कि आपका फोन बेसिक मॉडल है या महंगा फ्लैगशिप, कुछ समय बाद इसका स्पीड कम होना आम बात है। कई बार ये समस्या तीन-चार महीनों में आ जाती है, जबकि कुछ डिवाइस थोड़ी देर से स्लो होते हैं। यह आपके फोन की हार्डवेयर की गलती नहीं बल्कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली का हिस्सा है। कारणों की लंबी सूची है, लेकिन फिलहाल जानते हैं इस समस्या से निपटने के आसान उपाय।
गूगल सर्विस से डेटा शेयरिंग बंद करें
अगर आपका फोन धीमा चल रहा है तो सबसे पहले गूगल सेटिंग्स में जाएं। वहां Google Services के अंदर आपको All Services में Personalize using shared data का ऑप्शन मिलेगा। यहां जितने भी ऐप्स दिखें, उनके सामने के बटन बंद कर दीजिए। असल में ये सर्विस आपके फोन से ढेर सारा डेटा गूगल और अन्य ऐप्स के सर्वर पर भेजती रहती है। यही डेटा इन कंपनियों की कमाई का सबसे बड़ा साधन है। जितने ज्यादा ऐप्स होंगे, उतना ज्यादा डेटा अपलोड होगा और उतना ही आपका फोन स्लो पड़ेगा। इस सेटिंग को बंद करने से डेटा पूरी तरह तो नहीं रुकेगा, लेकिन आपके फोन पर बोझ जरूर कम होगा। फर्क आपको तुरंत दिखाई देगा।
एनिमेशन सेटिंग्स बदलें
एंड्रॉयड फोन की एक और छिपी हुई सेटिंग है एनिमेशन। जब भी कोई ऐप खुलता या बंद होता है तो फोन बैकग्राउंड में हल्के-फुल्के एनिमेशन दिखाता है। ये इतना तेज़ होता है कि हमें दिखाई भी नहीं देता, लेकिन फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालता है।
इसे बंद करने का तरीका बहुत आसान है:
- Settings में जाएं और Windows animation scale पर क्लिक करें।
- इसके बाद Transition animation scale का ऑप्शन भी मिलेगा।
- दोनों को जाकर स्केल को 0.5X पर सेट कर दें।
इसके बाद ऐप्स के खुलने और बंद होने की गति और स्मूद हो जाएगी और आपका फोन तेज़ चलेगा।