हुंडई ने पेश किया 2025 वेन्यू एन-लाइन: स्पोर्टी लुक और एडवांस,
फीचर्स के साथ लॉन्च जल्द
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV, वेन्यू का स्पोर्टी वर्जन 2025 वेन्यू एन-लाइन रिवील कर दिया है। कंपनी इसे 4 नवंबर को स्टैंडर्ड वेन्यू फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च करेगी। नई एन-लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए कई कॉस्मेटिक और स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं, जो इसे और ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देंगे।
एक्सटीरियर: स्पोर्टी रेड हाइलाइट और डार्क क्रोम स्टाइल
वेहिकल के एक्सटीरियर में कॉन्ट्रास्ट रेड हाइलाइट, रेड ब्रेक कैलिपर, डार्क क्रोम ग्रिल इंसर्ट और डुअल-टिप एग्जॉस्ट जैसे बदलाव शामिल हैं। फ्रंट में कनेक्टेड LED लाइटबार, C-शेप्ड एंगुलर DRLs और दो वर्टिकल क्वाड LED हेडलैंप्स हैं। बीच में न्यू पैटर्न ग्रिल पर एन-लाइन बैजिंग लगी है। साइड में एयर इनसेट, सिल्वर रूफ रेल्स और 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंटीरियर: ऑल-ब्लैक थीम और स्पोर्टी रेड डिटेलिंग
केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ एन-लाइन-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील, रेड स्टिचिंग, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और रेड एम्बिएंट लाइटिंग है। सेंटर कंसोल और गियर लेवर पर एन-एम्ब्लेम के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्राइव मोड के लिए स्विच दिए गए हैं। यह इंटीरियर स्पोर्टी लुक के साथ प्रीमियम फील भी देता है।
फीचर्स और सेफ्टी: 12.3-इंच डुअल डिस्प्ले और लेवल-2 ADAS
वेन्यू एन-लाइन में 12.3-इंच डुअल डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो AC, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, मल्टी-ड्राइव मोड और सिंगल-पेन सनरूफ जैसी फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और लेवल-2 ADAS दिया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस: 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल
वेहिकल को सिर्फ 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) के साथ आती है और मल्टी-ड्राइव मोड्स से परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है।
बुकिंग और कीमत: 11.5 लाख रुपए से शुरू
हुंडई ने वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.5 लाख रुपए हो सकती है। नई एन-लाइन का मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, किआ सिरोस, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मैग्नाइट और स्कोडा कायलाक जैसी सब-4 मीटर SUV से रहेगा।