भारत में स्मार्टफोन मार्केट Q3 2025 में सबसे बेहतर प्रदर्शन,
OnePlus और Realme की मुश्किलें बढ़ीं
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
IDC की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत का स्मार्टफोन बाजार 2025 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 4% साल-दर-साल की वृद्धि के साथ पिछले पांच वर्षों का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्वार्टर रहा। त्योहारों के सीजन में मोबाइल खरीददारी में जबरदस्त उछाल आया। हालांकि, इस बढ़त के बीच कुछ ब्रांड्स जैसे OnePlus और Realme की हालत चुनौतीपूर्ण रही। रिपोर्ट यह भी सामने आई है कि OnePlus जल्द ही अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 भारत में लॉन्च करने वाला है।
प्रीमियम फोन ने दिखाया दम
मार्केट ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण प्रीमियम फोन की बिक्री रही। Apple और Samsung जैसे ब्रांड्स ने इस तिमाही में अपनी पकड़ मजबूत की। Apple ने भारत में अब तक का सबसे बेहतरीन क्वार्टर दर्ज किया और 5 मिलियन iPhones की शिपमेंट की। पहली बार Apple भारत की टॉप-4 स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हुआ। iPhone 16 इस तिमाही का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा, वहीं नई iPhone 17 सीरीज़ ने भी शानदार शुरुआत की।
त्योहारों के ऑफर्स और कैशबैक का असर
इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बड़े डिस्काउंट, कैशबैक और ईएमआई ऑफर मिले। इससे खरीदारों ने पुराने फ्लैगशिप मॉडल को खरीदने का मौका लिया। कई लोग मिड-रेंज और प्रीमियम फोन की ओर बढ़ गए। वहीं, एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की डिमांड कम हो गई, जिससे Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड प्रभावित हुए।
Realme की मुश्किलें और Vivo-OPPO की बढ़त
Realme के लिए यह क्वार्टर चुनौतीपूर्ण रहा। कंपनी ने फीचर-रिच बजट फोन लॉन्च किए, लेकिन Vivo और OPPO जैसी कंपनियों की आक्रामक ऑफलाइन सेल स्ट्रेटेजी का मुकाबला नहीं कर सकी। Vivo लगातार सातवें क्वार्टर में भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना। OPPO ने Samsung को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। Motorola ने मिड-रेंज सेगमेंट में 50% से अधिक की ग्रोथ दर्ज की।
OnePlus की बिक्री में गिरावट
OnePlus की शिपमेंट Q3 2025 में 30.5% गिर गई। मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में नुकसान के कारण कंपनी की स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गई है।
बाजार का रुझान ‘वैल्यू’ से ‘प्रीमियम’ की ओर
भारत का स्मार्टफोन बाजार अब प्रीमियम की ओर बढ़ रहा है। औसत स्मार्टफोन की कीमत 13.7% बढ़कर लगभग 294 डॉलर (₹26,000) हो गई। भारतीय यूज़र अब बेहतर फीचर्स और लंबी लाइफ वाले फोन में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।