Instagram का नया फीचर ‘Watch History,
अब आप देख सकेंगे कौन-कौन सी Reels देखी थीं पहले
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
Instagram लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है। अब प्लेटफॉर्म ने अपने सबसे पॉपुलर फीचर Reels को और बेहतर बनाने के लिए एक नया टूल जोड़ा है – ‘Watch History’। इस फीचर की मदद से अब यूज़र्स आसानी से देख सकेंगे कि उन्होंने पहले कौन-कौन सी Reels देखी हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई दिलचस्प Reel देखते हैं, लेकिन उसे लाइक या सेव करना भूल जाते हैं। बाद में जब वही वीडियो दोबारा ढूंढना होता है, तो उसे पाना मुश्किल हो जाता है। अब Instagram का यह नया फीचर इस परेशानी को खत्म करेगा।
अब Reels ढूंढना हुआ आसान Instagram का Watch History फीचर यूज़र्स को न सिर्फ उनकी देखी गई Reels की पूरी लिस्ट दिखाता है, बल्कि इसमें सॉर्टिंग और फ़िल्टरिंग के कई ऑप्शन भी दिए गए हैं। Instagram हेड Adam Mosseri के मुताबिक, यूज़र्स अपनी Reels हिस्ट्री को देखे जाने की तारीख के आधार पर सॉर्ट कर सकते हैं यानी आप चाहें तो नई से पुरानी या पुरानी से नई Reels देख सकते हैं। इसके अलावा, यूज़र्स डेट रेंज के हिसाब से भी वीडियो फिल्टर कर सकते हैं। साथ ही, आप चाहें तो किसी खास क्रिएटर के Reels को भी अलग से देख सकते हैं। यानी अगर आपको किसी एक अकाउंट की पुरानी Reels फिर से देखनी हैं, तो यह फीचर उसे सेकंड्स में ढूंढ देगा।
Watch History तक कैसे पहुंचें? Watch History फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए बस अपने Instagram प्रोफाइल पर जाएं, ऊपर दाईं तरफ तीन लाइनों वाले मेन्यू (☰) पर टैप करें। फिर Settings → Your Activity → Watch History पर क्लिक करें। यहां आपकी देखी गई सभी Reels की लिस्ट साफ-साफ दिख जाएगी। यह फीचर बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे Instagram में Likes, Saves और Comments सेक्शन काम करते हैं।
कब मिलेगा यह नया फीचर Instagram ने बताया है कि Watch History फीचर अब ऐप के लेटेस्ट अपडेट में जोड़ा गया है।कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक रोल आउट कर रही है। यानी अगर अभी आपके फोन में यह फीचर नहीं दिख रहा है, तो आने वाले दिनों में यह अपने आप अपडेट में जुड़ जाएगा। कई लोगों को लंबी हिस्ट्री स्क्रॉल करना थोड़ा थकाऊ लग सकता है, लेकिन सॉर्टिंग और फ़िल्टरिंग टूल्स के चलते यह फीचर बेहद काम का साबित होगा खासतौर पर उनके लिए जो रोज़ाना Reels स्क्रॉल करते हैं और बाद में उन्हें फिर से देखना चाहते हैं।