iPhone 16 Plus पर बंपर ऑफर,
65,990 रुपये में मिलेगा फोन
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
अगर आप iPhone 16 Plus खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अभी एक शानदार मौका है। जियो मार्ट पर iPhone 16 Plus अब 65,990 रुपये में उपलब्ध है। इसे पहले 89,990 रुपये में बेचा जा रहा था। यानी इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट देखने को मिला है। इसमें 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर इसकी कीमत और भी घटकर 64,990 रुपये तक आ सकती है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप आईफोन 16 प्लस लेना चाहते हैं तो अभी ही फायदा उठाना सही रहेगा।
ऑफिशियल प्राइस और जियो मार्ट डिस्काउंट iPhone 16 Plus के 128GB स्टोरेज मॉडल की लिस्ट प्राइस 89,900 रुपये थी। जियो मार्ट ने इस पर 23,910 रुपये की भारी छूट दे दी है। वहीं, iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद एप्पल ने खुद iPhone 16 सीरीज की कीमतों में कटौती करते हुए इसकी कीमत आधिकारिक तौर पर 79,900 रुपये कर दी थी। लेकिन जियो मार्ट ने इसमें अतिरिक्त डिस्काउंट जोड़कर ग्राहकों को सबसे बड़ा लाभ दिया है। इसका फायदा उठाकर आप iPhone 16 Plus को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस SBI को-ब्रांडेड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक EMI ट्रांजेक्शन पर 5% कैशबैक पा सकते हैं। अधिकतम कैशबैक 1,000 रुपये तक मिलेगा। इससे iPhone 16 Plus की इफेक्टिव कीमत घटकर 64,990 रुपये तक आ जाती है। इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर और अधिक बेनेफिट्स भी मिल सकते हैं। पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर जियो मार्ट की साइट पर डिस्काउंट की राशि तय की जाती है।
कहां और कैसे खरीदें iPhone 16 Plus यह डील एक्सक्लूसिव रूप से जियो मार्ट वेबसाइट और एप पर उपलब्ध है। पूरे भारत में ग्राहक इसे खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि स्टॉक सीमित है और त्योहारों के मौसम में मांग बढ़ने के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है।
क्या अभी iPhone 16 Plus खरीदना सही है? यदि आप iPhone 16 Plus खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो यह ऑफर आपके लिए बिल्कुल सही मौका है। लिमिटेड स्टॉक और बंपर डिस्काउंट के कारण अब फोन खरीदना फायदेमंद साबित होगा।