iPhone Air 2 का लीक हुआ रेंडर,
दिखी डिजाइन की नई झलक
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
Apple ने iPhone Air के बाद अब अपनी अगली फ्लैगशिप iPhone Air 2 पर काम शुरू कर दिया है। हाल ही में इस फोन का रेंडर लीक हुआ है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक दिखाई दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला iPhone होगा, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। iPhone Air 2 में हार्डवेयर अपग्रेड के साथ-साथ डिजाइन में भी बड़ा बदलाव होगा। लीक हुए रेंडर में बैक और साइड पैनल का नया डिजाइन देखा जा सकता है, जो iPhone फैंस को काफी पसंद आएगा।
iPhone Air 2 के रेंडर में क्या खास है चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station (DCS) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर iPhone Air 2 का रेंडर पोस्ट किया है। लीक हुए रेंडर में फोन का स्लिम डिजाइन साफ दिख रहा है। इसके बैक में iPhone Air की तुलना में दो कैमरे दिए गए हैं। iPhone Air में केवल एक कैमरा था, जिस पर यूजर्स ने शिकायत की थी। नई जेनरेशन में iPhone Air 2 में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलने की संभावना है।
iPhone Air 2 के संभावित फीचर्स सूत्रों के अनुसार, iPhone Air 2 सिर्फ 5.6mm पतला होगा, लेकिन फीचर्स में दमदार है। यह फोन 6.5 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह iPhone A20 Bionic चिपसेट से लैस होगा, जिसमें डेडिकेटेड N2 चिप होगी, जो AI परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगी। फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48MP + 12MP के कैमरे होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिलेगा। iPhone Air 2 की खासियत यह भी होगी कि यह फोन बिना किसी फिजिकल पोर्ट के आएगा, बिल्कुल iPhone Air की तरह। Apple की इस नई फ्लैगशिप को लेकर यूजर्स में उत्सुकता बढ़ रही है। अब देखना होगा कि लॉन्चिंग के समय कंपनी कितने नए फीचर्स और कीमत का ऐलान करती है।