iPhone या Android: कौन है ज्यादा सेफ,
Google की रिपोर्ट ने बदल दी सोच
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
ज्यादातर लोग मानते हैं कि महंगे iPhone सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं। लेकिन Google की हालिया रिपोर्ट इस धारणा को पूरी तरह बदल देती है। रिपोर्ट बताती है कि सुरक्षा के मामले में Android फोन, महंगे iPhone मॉडलों से भी ज्यादा भरोसेमंद साबित हो रहे हैं।
Google ने किया बड़ा सर्वे
साइबर सिक्योरिटी मंथ के मौके पर Google ने YouGov के साथ मिलकर भारत और ब्राजील के करीब 5,000 स्मार्टफोन यूजर्स पर एक सर्वे किया। नतीजे चौंकाने वाले रहे। सर्वे में पाया गया कि सुरक्षा के लिहाज से सस्ते Android फोन भी iPhone की तुलना में ज्यादा मजबूत हैं। खासकर फ्रॉड या स्कैम मैसेज के मामले में Android यूजर्स को iPhone यूजर्स से लगभग 58% कम खतरा है।
Android का मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम
रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel यूजर्स के मामले में स्कैम मैसेज आने की संभावना 96% तक कम पाई गई। वहीं iOS यूजर्स की तुलना में Android यूजर्स को 65% कम फ्रॉड या स्कैम मैसेज मिले। लगभग 20% ज्यादा Android यूजर्स ने यह माना कि उनके फोन की सिक्योरिटी iPhone से ज्यादा मजबूत है।
AI-आधारित मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन सिस्टम
Google ने बताया कि Android का सिक्योरिटी सिस्टम AI-आधारित मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन पर काम करता है। यह सिस्टम संभावित खतरों को यूजर तक पहुँचने से पहले ही पहचानकर ब्लॉक कर देता है। कंपनी के अनुसार, Android प्लेटफॉर्म हर महीने करीब 10 अरब से ज्यादा स्कैम कॉल्स और मैसेजेस को डिटेक्ट और रोकता है, जिससे यूजर्स को सुरक्षित मोबाइल अनुभव मिलता है।